पत्रकारों की समस्याओं के समाधान के लिए होंगे हर संभव प्रयास:महानिदेशक सूचना बंशीधर तिवारी

by Ganesh_Kandpal

Feb. 15, 2025, 10:34 p.m. [ 110 | 0 | 0 ]
<<See All News



महानिदेशक सूचना बंशीधर तिवारी ने किया हल्द्वानी मीडिया सेंटर का निरीक्षण

हल्द्वानी। महानिदेशक सूचना एवं लोक संपर्क विभाग उत्तराखंड, बंशीधर तिवारी ने हल्द्वानी मीडिया सेंटर का निरीक्षण किया और मीडिया प्रतिनिधियों से मुलाकात कर उनकी समस्याओं को जाना। उन्होंने आश्वासन दिया कि पत्रकारों की समस्याओं के समाधान के लिए हर संभव प्रयास किए जाएंगे।

महानिदेशक ने बताया कि प्रदेश सरकार और सूचना विभाग पत्रकारों को विभिन्न योजनाओं और सुविधाओं से लाभान्वित करने के लिए निरंतर कार्य कर रहे हैं। उन्होंने यह भी अवगत कराया कि जल्द ही प्रदेश में तहसील स्तर तक प्रेस प्रतिनिधियों की मान्यता के लिए नियमावली तैयार की जा रही है।

इसके साथ ही, उन्होंने बताया कि प्रदेश में डिजिटल मीडिया पॉलिसी पर कार्यवाही जारी है। पत्रकारों के स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए उन्होंने मीडिया सेंटर हल्द्वानी में हेल्थ कैंप आयोजित करने के निर्देश दिए।

पत्रकारों ने रखीं विभिन्न मांगें

मीडिया प्रतिनिधियों ने महानिदेशक के समक्ष अपनी विभिन्न समस्याओं को रखा, जिनमें—
✅ मान्यता स्थलीकरण किए जाने,
✅ मान्यता प्राप्त पत्रकारों को सरकारी गेस्टहाउसों में नि:शुल्क ठहरने की सुविधा,
✅ चिकित्सा उपचार का भुगतान समय पर कराने सहित अन्य मुद्दे शामिल थे।

स्वागत और आभार व्यक्त किया गया

इससे पूर्व, मीडिया सेंटर आगमन पर प्रभारी गिरिजा जोशी और डीआईओ नैनीताल ज्योति सुंदरियाल सहित सभी पत्रकारों ने महानिदेशक का बुके देकर स्वागत किया।
महानिदेशक तिवारी ने पत्रकारों के कार्यों की सराहना करते हुए कहा कि सरकार की योजनाओं के प्रचार-प्रसार और जनसमस्याओं को प्रशासन तक पहुंचाने में मीडिया की अहम भूमिका है। उन्होंने इस महत्वपूर्ण कार्य के लिए सभी मीडिया कर्मियों का आभार व्यक्त किया।


Leave a Comment:

You must be logged in to like/unlike or post a comment. Login Here to continue.

Ad Loading...
Search
Explore News by Type
Card image cap Politics

भारतीय युवा कांग्रेस नैनीताल द्वारा विधायकों की पेंशन वृद्धि क…

आज भारतीय युवा कांग्रेस नैनीताल के जिलाध्यक्ष सुमित लोहनी के नेतृत्व में पंत पार्क के समीप भाजपा सरकार द्वारा उत्तराखंड में विधायकों की पेंशन बढ़ाने के फैसले…

खबर पढ़ें
Card image cap Public_Interest

चेतराम साह ठुलधरिया इंटर कॉलेज में प्राइमरी कक्षाओं की होगी …

पुरानी धरोहर की नई शुरुआत करेंगी दीपा बिष्ट 1858 में स्थापित चेतराम साह ठुलधरिया इंटर कॉलेज में नए सत्र से प्राइमरी कक्षाओं की शुरुआत होने जा रही है। इ…

खबर पढ़ें