by Ganesh_Kandpal
April 12, 2024, 4:01 p.m.
[
289 |
0
|
0
]
<<See All News
हल्द्वानी 12 अप्रैल
नोडल अधिकारी श्री मिश्रा ने बताया कि नगर निगम द्वारा 5 पोलिंग स्टेशनों जहां बूथों की संख्या अधिक है वहां पर मतदाताओें को चकाचक सुविधायें महैया कराई जायेंगी। उन्होंने बताया कि इन पोलिंग स्टेशनों में शुद्ध पेयजल, मतदाताओं के लिए शौचालय की सुविधा, दिव्यांग मतदाताओं के लिए व्हील चेयर की व्यवस्था, हैल्प डेस्क व फेसिलिटेशन सेंटर पोलिंग स्टेशनों में बनाये जायेंगे। उन्होंने कहा कि गर्मी के मौसम को देखते हुये पोलिंग स्टेशनों पर शेड भी बनाये जायेंगे ताकि मतदाताओं को गर्मी से बचाव के साथ ही लोगो को बेहतर सुविधा मिल सकेगी।
उन्होंने कहा नगर निगम क्षेत्रान्तर्गत पोलिंग स्टेशन रा.बा.इ.कॉ. बनभूलपुरा जहां 7 बूथ है जिसमें पुरूष वोटर 3467 तथा महिला वोटर 3111 हैं इसके साथ ही केशवदत्त देवी दत्त बल्यूटिया दमुवाढूंगा में पु0 3257 तथा म0 3157, नगर निगम इ0का0 काठगोदाम पु0 2183 एवं म0 2018, पीएश्री रा.बा.इ.का. कालाढूंगी मे पु0 2527 तथा म0 2440 एवं रा0प्रा0वि. बालक राजपुरा में पुरूष 5413 तथा महिला 4507 वोटर हैं। इन पांच पोलिंग स्टेशनों में पुरूष मतदाता 16847 तथा महिला मतदाता 15234 कुल 32081 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे।
नैनीताल सुव्यवस्थित मतदाता शिक्षा एवं निर्वाचन सहभागिता(स्वीप) नैनीताल के बैनर के तले लोगों को मतदान के लिए जागरुक करने हेतु शुक्रवार को मल्लीताल बोट स्टैं…
खबर पढ़ेंहिंदू धर्म में नवरात्रि के नौ दिन का विशेष महत्व होता है। नौ दिनों में हर एक दिन माता के अलग-अलग स्वरूपों की पूजा, आराधना और मंत्रों के जाप से माता का प्रस…
खबर पढ़ें
Leave a Comment:
You must be logged in to like/unlike or post a comment. Login Here to continue.