by Ganesh_Kandpal
Feb. 11, 2025, 6:40 a.m.
[
109 |
0
|
0
]
<<See All News
हल्द्वानी में 38वें राष्ट्रीय खेलों के समापन की भव्य तैयारियां, पार्किंग और सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम
हल्द्वानी। कुमाऊं आयुक्त एवं मुख्यमंत्री के सचिव दीपक रावत की अध्यक्षता में 38वें राष्ट्रीय खेलों के समापन समारोह को भव्य एवं ऐतिहासिक बनाने के लिए तैयारियों की समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक में सुरक्षा, सफाई, पार्किंग, स्टेज व्यवस्था, हैलीपैड, बैरिकेटिंग, शौचालय और वीआईपी पास समेत अन्य व्यवस्थाओं पर चर्चा की गई।
आयुक्त ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि समापन समारोह में किसी भी प्रकार की कोई कमी न रह जाए। उन्होंने कहा कि सभी अधिकारी टीमवर्क में कार्य करें और सभी व्यवस्थाओं को समय से पूरा करें। अवैध होर्डिंग्स को हटाने के साथ ही, जहां-जहां बैरिकेटिंग लगानी है, वहां कार्य को प्राथमिकता दी जाए।
12 हजार लोगों की बैठने की व्यवस्था, 2500 वाहनों के लिए पार्किंग
जिलाधिकारी वंदना ने बताया कि समापन समारोह के लिए स्टेडियम में 12,000 लोगों के बैठने की व्यवस्था की गई है। स्टेडियम के बाहर 8 पार्किंग स्थल बनाए गए हैं, जिनमें लगभग 2,500 वाहनों की पार्किंग की सुविधा होगी।
इसके अलावा, 350 शटल बसों की व्यवस्था की गई है, जो विभिन्न स्थानों से लोगों को स्टेडियम तक लाने का काम करेंगी। वीआईपी, गणमान्य व्यक्ति और मीडिया को पास के द्वारा ही प्रवेश दिया जाएगा।
शौचालय, पेयजल और विद्युत व्यवस्था के विशेष निर्देश
आयुक्त ने निर्देश दिए कि सभी स्थानों पर पेयजल, शौचालय और विद्युत व्यवस्था सुनिश्चित की जाए। उन्होंने कहा कि शौचालयों में सफाई कर्मचारियों को ड्रेसकोड में तैनात किया जाए, ताकि सफाई की कोई कमी न रहे।
बैठक में डीआईजी डॉ. योगेंद्र सिंह रावत, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पीएन मीणा, मुख्य विकास अधिकारी अशोक कुमार पांडे, आरटीओ संदीप सैनी, कमांडेंट ले. कर्नल अरुण शेखर सहित कई अधिकारी मौजूद रहे।
भीमताल में पांच दिवसीय रंगमंचीय कौशल विकास कार्यशाला सम्पन्न शिक्षकों ने रंगमंचीय प्रस्तुतियों से दर्शकों को किया मंत्रमुग्ध भीमताल, 11 फरवरी 2025 – जिल…
खबर पढ़ेंनैनीताल में नाबालिगों के वाहन चलाने पर सख्ती, वाहन स्वामी के खिलाफ मुकदमा दर्ज नैनीताल, 10 फरवरी 2025: सरोवर नगरी नैनीताल में सड़क सुरक्षा अभियान के तह…
खबर पढ़ें
Leave a Comment:
You must be logged in to like/unlike or post a comment. Login Here to continue.