देवखड़ी नाले में अचानक बाढ़ की स्थिति का सफल प्रबंधन, 6 लोगों को सुरक्षित निकाला गया

by Ganesh_Kandpal

June 30, 2025, 10:37 a.m. [ 277 | 0 | 0 ]
<<See All News



नैनीताल में आपदा से निपटने की मुस्तैदी का परिचय, मॉक ड्रिल में दिखाई प्रशासन की तैयारी
देवखड़ी नाले में अचानक बाढ़ की स्थिति का सफल प्रबंधन, 6 लोगों को सुरक्षित निकाला गया

नैनीताल, 30 जून
जिला प्रशासन नैनीताल ने सोमवार सुबह तहसील हल्द्वानी के अंतर्गत देवखड़ी नाले में अचानक आई बाढ़ जैसी स्थिति का मॉक अभ्यास कर आपदा प्रबंधन व्यवस्था की व्यापक तैयारी का परिचय दिया। मॉक ड्रिल सुबह 9:15 बजे के आसपास शुरू हुई, जब लगातार भारी बारिश से पहाड़ी क्षेत्र का सूखा नाला देखते ही देखते उफान पर आ गया और बाढ़ जैसी स्थिति उत्पन्न हो गई।

जैसे ही घटना की सूचना जिला आपदा नियंत्रण कक्ष नैनीताल को प्राप्त हुई, आईआरएस (Incident Response System) की जिला व तहसील स्तरीय टीमें सक्रिय हो गईं।
जिलाधिकारी वंदना, जो जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण की अध्यक्ष भी हैं, ने तत्काल जिला मुख्यालय स्थित नियंत्रण कक्ष से अधिकारियों को निर्देशित किया और राहत एवं बचाव कार्यों की योजना बनाई।

प्रशासन की सक्रियता से टली बड़ी दुर्घटना

घटना स्थल पर तत्काल स्टेजिंग एरिया स्थापित कर विभिन्न टीमों को रवाना किया गया।
• 6 घायलों को नाले से सुरक्षित निकाला गया, जिनमें 4 को मौके पर ही प्राथमिक उपचार दिया गया, जबकि 2 गंभीर घायलों को 108 एंबुलेंस सेवा के माध्यम से सुशीला तिवारी चिकित्सालय भेजा गया।
• जेसीबी मशीनों द्वारा मलबा हटाया गया और बहाव क्षेत्र को साफ किया गया।
• राहत शिविर में प्रभावित लोगों को भोजन, पेयजल व चिकित्सा सहायता उपलब्ध कराई गई।
• कोई जनहानि नहीं हुई, जिससे मॉक ड्रिल को सफल और प्रभावी माना गया।

समन्वय और तत्परता बनी मिसाल

इस मॉक अभ्यास ने साबित किया कि नैनीताल जिला प्रशासन किसी भी प्राकृतिक आपदा से निपटने के लिए पूरी तरह तैयार है। आईआरएस टीमों, तहसील प्रशासन, स्वास्थ्य विभाग, परिवहन, पुलिस व राहत टीमों ने समन्वय के साथ तेजी से कार्रवाई कर मिसाल कायम की।

जिलाधिकारी वंदना ने कहा, “इस प्रकार के अभ्यास समय-समय पर किए जाने जरूरी हैं ताकि वास्तविक आपदा की स्थिति में हर स्तर पर तत्काल और प्रभावी प्रतिक्रिया दी जा सके।

यह मॉक ड्रिल केवल अभ्यास नहीं, प्रशासन की सजगता, रणनीति और जनहित के प्रति प्रतिबद्धता का जीवंत प्रमाण बनी।


Leave a Comment:

You must be logged in to like/unlike or post a comment. Login Here to continue.

Search
Explore News by Type
Card image cap Public_Interest

नैनीताल: दिल्ली के पर्यटक ने स्कूटी समेत खाई में गिरने का रचा …

नैनीताल: दिल्ली के पर्यटक ने स्कूटी समेत खाई में गिरने का रचा नाटक, पुलिस व रेस्क्यू टीम दो दिन तक छली गई नैनीताल, 1 जुलाई। दिल्ली से नैनीताल घूमने आया…

खबर पढ़ें
Card image cap Public_Interest

23वीं नैनी ओपन रैपिड शतरंज प्रतियोगिता का खिताब रुद्रपुर के भ…

23वीं नैनी ओपन रैपिड शतरंज प्रतियोगिता का खिताब रुद्रपुर के भव्य अरोरा के नाम देशभर के खिलाड़ियों ने दिखाया दम, विभिन्न आयु वर्गों में भी हुआ शानदार प्रदर्श…

खबर पढ़ें