by Ganesh_Kandpal
Aug. 30, 2024, 7:29 p.m.
[
99 |
0
|
0
]
<<See All News
**हल्द्वानी में जनसंवाद एवं जनसमस्या समाधान शिविर में त्वरित समाधान*
माननीय मुख्यमंत्री के निर्देशों के क्रम में, नगर निगम हल्द्वानी-काठगोदाम द्वारा वार्ड संख्या 11 से 20 तक जीजीआईसी कालाढूंगी रोड, हल्द्वानी में जनसंवाद एवं जनसमस्या समाधान शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में नागरिकों ने विद्युत, सड़क, पानी, आयुष्मान कार्ड, पेंशन, स्ट्रीट लाइट, आधार कार्ड, राशन कार्ड, और अतिक्रमण से संबंधित समस्याएं प्रस्तुत कीं, जिनका समाधान संबंधित विभागीय अधिकारियों द्वारा मौके पर ही किया गया।
जिलाधिकारी वंदना ने शिविर में कहा कि इस प्रकार के कैंप अन्य वार्डों में भी लगाए जाएंगे ताकि लोगों की समस्याओं का समाधान मौके पर ही हो सके। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिया कि जिन योजनाओं की टेंडर प्रक्रिया पूरी हो चुकी है और कार्य शुरू हो गया है, उनकी नियमित निगरानी की जाए। शिविर के दौरान वन विभाग द्वारा फलदार पौधों का वितरण भी किया गया।
**स्ट्रीट लाइट की समस्याओं का समाधान और निगरानी**
शिविर में वार्ड नंबर 18 के निवासियों ने बताया कि उनके वार्ड में अधिकांश स्ट्रीट लाइट खराब हैं। इस पर जिलाधिकारी ने स्ट्रीट लाइट एजेंसी के प्रतिनिधि राहुल सिंह से कहा कि एजेंसी को कार्यप्रणाली में सुधार का अंतिम मौका दिया जा रहा है। शिविर के बाद नगर निगम के साथ बैठक में जिलाधिकारी ने एजेंसी को नाइट पेट्रोलिंग, हेल्प डेस्क और टोल फ्री नंबर के प्रचार के निर्देश दिए और स्ट्रीट लाइट्स की गुणवत्ता का थर्ड पार्टी सत्यापन कराने के लिए टीम बनाने हेतु नगर आयुक्त को नामित किया।
स्ट्रीट लाइट एजेंसी के प्रतिनिधि राहुल सिंह ने बताया कि स्ट्रीट लाइट खराब होने पर टोल फ्री नंबर 083666-70840 व 083635-20500 पर सुबह 7 बजे से रात 11 बजे तक शिकायत की जा सकती है। शिकायत दर्ज कराने पर शिकायतकर्ता के मोबाइल पर मैसेज आएगा कि उनकी शिकायत दर्ज हो चुकी है।
**जनसमस्या समाधान शिविर में अन्य समस्याओं का समाधान**
जनसमस्या समाधान शिविर में अधिकांश वार्डों के लोगों ने शिकायत की कि वार्डों की नालियां कचरे से भरी हैं और उनकी सफाई की जानी चाहिए। इस पर नगर स्वास्थ्य अधिकारी ने बताया कि निगम द्वारा नालियों की सफाई दोबारा कराई गई थी, लेकिन कुछ लोगों द्वारा खुले नालों में बार-बार कचरा डाला जाता है। जिलाधिकारी ने निर्देश दिए कि ऐसे स्थानों पर सीसीटीवी कैमरा लगाकर निगरानी की जाए और कचरा डालने वाले लोगों के खिलाफ चालान किया जाए।
**जल्द समाधान के लिए निर्देश**
शिविर में गुंसाई नगर के निवासी मोहन राम ने पेयजल समस्या की शिकायत की, जिस पर जिलाधिकारी ने अधिशासी अभियंता पेयजल को एक सप्ताह के भीतर समस्या का समाधान करने के निर्देश दिए। शिविर में नगर निगम, राजस्व, चिकित्सा, उद्यान, कृषि, समाज कल्याण, पशुपालन, जल संस्थान, विद्युत, उरेडा और पूर्ति विभाग द्वारा स्टॉल लगाकर सरकारी योजनाओं की जानकारी दी गई और लोगों के फॉर्म और रजिस्ट्रेशन भी कराए गए।
शिविर में राज्य दर्जा मंत्री डॉ. अनिल कपूर डब्बू, जिलाध्यक्ष प्रताप बिष्ट, निवर्तमान मेयर डॉ. जोगेंद्र पाल सिंह रौतेला, पार्षद दिवाकर श्रोतिया, राजेंद्र अग्रवाल, रवि जोशी के साथ ही नगर आयुक्त विशाल मिश्रा, सिटी मजिस्ट्रेट एपी बाजपेयी, उपजिलाधिकारी पारितोष वर्मा सहित कई क्षेत्रवासी उपस्थित थे।
आज का पहला मैच ऑल सेंट्स कालेज और सनवाल स्कूल नैनीताल की मध्य खेला गया । जिसमें ऑल सेंट्स कॉलेज नैनीताल ने शून्य के मुकाबले तीन गोल से जीत हासिल की। दू…
खबर पढ़ें**भारत रत्न पंडित गोविन्द बल्लभ पंत की जयंती के भव्य समारोह की तैयारियाँ शुरू अपर जिलाधिकारी फिंचा राम चौहान की अध्यक्षता में शुक्रवार को जिला कार्यालय नै…
खबर पढ़ें
Leave a Comment:
You must be logged in to like/unlike or post a comment. Login Here to continue.