हल्द्वानी: अतिक्रमण हटाने के लिए 20 जेसीबी और 20 पोकलैंड मशीने मगायी गयी

by Ganesh_Kandpal

Jan. 4, 2023, 5:54 a.m. [ 214 | 0 | 1 ]
<<See All News



हल्द्वानी के बनभूलपुरा क्षेत्र से 10 जनवरी से अतिक्रमण हटाना है इसको लेकर रेलवे और जिला प्रशासन पुलिस प्रशासन तैयारियां शुरू कर दी है। हाईकोर्ट के इस आदेश को चुनौती देने के लिए कुछ लोग सुप्रीम कोर्ट को गए हैं जहां 5 जनवरी को सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई होनी है । देखने वाली बात है कि सुप्रीम कोर्ट से अतिक्रमणकारियों को राहत है या हाईकोर्ट के इस फैसले को बरकरार रखता है। । हाईकोर्ट के आदेश के बाद रेलवे की अतिक्रमित की गई 78 एकड़ भूमि से 4365 घरों को तोड़कर अतिक्रमण हटाया जाना है। जिसको लेकर पुलिस प्रशासन पूरी तरह तैयार है । कुमाऊं रेंज के पुलिस महानिरीक्षक नीलेश आनंद भरणे के अनुसार अतिक्रमण हटाए जाने को लेकर जिला प्रशासन के साथ सभी तैयारियां पूरी की जा रही है। उन्होंने बताया कि अतिक्रमणकारियों के समर्थन में आ रहे संदिग्ध लोगों की जांच पड़ताल की जा रही है। साथ ही स्थानीय सोशल मीडिया पर भी निगरानी रखी जा रही है जिससे कि किसी तरह के कोई भ्रामक अफवाह ना फैलाएं जाए। इसके अलावा बाहर से समर्थन देने पहुंच रहे लोगों को भी चिन्हित किया जा रहा उन्होंने कहा कि जो भी संदिग्ध व्यक्ति अतिक्रमणकारियों को भड़काने की कोशिश करेगा उसके खिलाफ भी कानूनी कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि इंटेलिजेंस और सीसीटीवी कैमरे के माध्यम से संदिग्धों पर नजर बनाई जा रही है।अतिक्रमण हटाने के लिए 20 जेसीबी और 20 पोकलैंड मशीनों को भी मंगाई गई है। साथ ही हल्द्वानी क्षेत्र को सेक्टर और जोन में बांट दिया गया है अतिक्रमण हटाने के दौरान सभी व्यवस्था रहेंगी। रेलवे प्रशासन के सहयोग से कुछ जगह पर बैरिकेडिंग का भी काम चल रहा है जिससे कि अतिक्रमण हटाने के दौरान उपद्रवियों को रोका जाए। कोई भी व्यक्ति कानून व्यवस्था का उल्लंघन करता पाया जाएगा उसके खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी


Leave a Comment:

You must be logged in to like/unlike or post a comment. Login Here to continue.

Search
Explore News by Type
Card image cap Education

नैनीताल डी एस बी परिसर भू विज्ञान के चार शोधार्थीयो का लोक स…

कुमाऊं विश्वविधालय के डी एस बी परिसर भू विज्ञान के चार शोधार्थियों का लोक सेवा आयोग हरिद्वार द्वारा चयन किया गया है । हरीश एवम कामिनी बिष्ट का सहायक भूवै…

खबर पढ़ें
Card image cap Public_Interest

नैनीताल:लेक ब्रिज चुंगी में अब देने होंगे 50 की जगह १०० रु…

वित्तीय संकट से जूझ रही नगरपालिका ने आय बढ़ोतरी की कवायद तेज कर दी है। पालिका बोर्ड ने पालिका की आय बढ़ाने संबंधित कई अहम प्रस्तावों पर मुहर लगाई है। अब शह…

खबर पढ़ें