कुमाऊँ आयुक्त का जनता दरबार, भूमि में कब्जो की सबसे ज़्यादा शिकायतों का मोके पर ही समाधान

by Ganesh_Kandpal

Jan. 28, 2023, 6:46 p.m. [ 278 | 0 | 1 ]
<<See All News



मण्डलायुक्त श्री दीपक रावत ने शनिवार को कैम्प कार्यालय, हल्द्वानी में कुमाऊं मण्डल के फरियादियों की जनता दरबार लगाकर जन समस्याएं सुनी। जनता दरबार में फरियादियों द्वारा मुख्यतयाः भूमि अतिक्रमण के साथ ही पेयजल, सडक, विद्युत भूमि अतिक्रमण आदि की समस्या से सम्बन्धित सैकडों शिकायतें दर्ज हुई। जनता दरबार में अधिकांश शिकायतें घरेलु हिंसा, भूमि अतिक्रमण से सम्बन्धित आई जिसका आयुक्त श्री रावत ने शिकायत कर्ता एवं सम्बन्धित अधिकारियों के साथ वार्ता कर समस्या का समाधान किया।
• लालडांठ निवासी राजेश कोठारी ने भवन निर्माण हेतु स्वीकृति ली लेकिन बिना स्वीकृति के ही बेसमेंट बना लिया साथ ही बेसमेंट की खुदाई से पडोसी के आवासीय घर में भी दरारें आ गई। जिसको गम्भीरता से लेते हुये आयुक्त ने मौके पर सिटी मजिस्ट्रेट ऋचा सिंह को भवन निर्माण के कार्य को सील कराने के निर्देश दिये तथा कहा कि पडोस के आवासीय भवन जो नुकसान हुआ है उसको को मरम्मत कराने के निर्देश दिये तथा जो नुकसान पर व्यय होगा उसका भुगतान राजेश कोठारी द्वारा किया जायेगा।
• आयुक्त ने सिटी मजिस्ट्रेट को निर्देश दिये कि शहर में जितने भी अवैध कॉमर्शिलय भवन निर्माण बिना नक्शा पास किये हो रहे हैं उन्हें तुरन्त सील करने की कार्यवाही की जाए।
• जनता दरबार में प्रापर्टी डीलर उपेन्द्र देऊपा द्वारा काफी लोगों को भूमि के एवज में धनराशि लेकर वापस नही करने पर कडी कार्यवाही की चेतावनी दी गई साथ ही धनराशि वापस नही करने पर एफआईआर दर्ज कराने के निर्देश मौके पर दिये।
• लालडांठ निवासी विधवा शान्ति देवी बुजुर्ग महिला को जमीन पटटे पर मिली थी लेकिन किसी और व्यक्ति ने उस पर अतिक्रमण कर दो मंजिला भवन बना लिया तथा भूतल पर दुकान व ऊपरी मंजिल पर स्टोर बना दिया जबकि विधवा शान्ति देवी को सिर्फ एक कमरा दिया गया। जिस पर आयुक्त ने तहसीलदार को मौके पर भेजकर शनिवार सांय 5 बजे तक भूतल को खाली कराकर शान्तिदेवी को देने के निर्देश दिये।
• जनता दरबार में क्षेत्र पंचायत सदस्य बिशन परगांई पटरानी ओखलकांड ने आयुक्त को बताया कि राजकीय प्राथमिक विद्यालय पटरानी का भवन जीर्णशीर्ण हो गया है जिससे कभी भी दुर्घटना हो सकती है। जिस पर आयुक्त ने मुख्य शिक्षा अधिकारी को आख्या देने के निर्देश दिये। सोनी बिष्ट पत्नी जितेन्द्र निवासी हरिपुर लछमपुर चोरगलिया ने पैत्रिक भूमि को स्वयं के बच्चों के नाम दर्ज कराने का अनुरोध किया। दीपक सिह मेवाडी ओखलकाडा ने कहा कि ओखलकांडा क्षेत्र मे स्वास्थ्य सुविधायें हेतु चिकित्सक एवं स्टाफ की तैनानी का आग्रह किया। बिठौरिया नम्बर-1 गली नम्बर- 3 निवासियों ने आयुक्त को बताया कि कालोनी में दोनो तरफ हाईटेंशन विद्युत लाईन डाली जा रही है जिसका समाधान कराने का अनुरोध किया। प्रान्तीय उद्योग व्यापार मण्डल लालकुआ के लोगों द्वारा अवगत कराया गया कि लालकुआं गौलारोड स्थित रेलवे क्रासिंग पर भारत सरकार की सेतु बन्धन योजना के तहत लोक निर्माण द्वारा आवेरब्रिज बनाया जा रहा है। उन्होंने ओवर ब्रिज को दीवार के बजाय पीलर पर बनाने का अनुरोध किया साथ ही ओखलकांड क्षेत्र के लोगों द्वारा अवगत कराया गया कि क्षेत्र मे मोबाइल नेटवर्क की बडी परेशानियां है।
जनता दरबार में अधिकांश बहुतायत संख्या में भूमि सम्बन्धित लोगां की शिकायत आई जिसका आयुक्त श्री रावत ने मौके पर समाधान किया, शेष समस्याओं के लिए अगले जनता दरबार में शिकायत कर्ता एवं सम्बन्धित अधिकारियों आने को पूर्ण अभिलेखों के साथ उपस्थित रहने के निर्देश दिये।


Leave a Comment:

You must be logged in to like/unlike or post a comment. Login Here to continue.

Search
Explore News by Type
Card image cap Local

दो पक्षों ने लड़ाया पंजा, शराब पी और किया जमकर हंगामा

थाना तल्लीताल पुलिस को सूचना प्राप्त हुई कि कुछ लोग आनंद गेस्ट हाउस तल्लीताल में रुके है और लड़ाई झगड़ा कर रहे है इस सूचना पर थाना तल्लीताल पुलिस तत्काल मौके …

खबर पढ़ें
Card image cap Local

नैनीताल: होटल विक्रम विंटेज में लगी आग

नैनीताल में मल्लीताल ए.टी.आई.के सामने शुक्रवार देर शाम विक्रम विंटेज होटल के एक हिस्से में अचानक आग लग गई। होटल कर्मचारियों ने पुलिस और दमकल विभाग को सूचन…

खबर पढ़ें