by Ganesh_Kandpal
June 6, 2024, 8:58 p.m.
[
319 |
0
|
0
]
<<See All News
परिवहन विभाग द्वारा सड़क दुर्घटनाओं की रोकथाम के दृष्टिगत जनपद नैनीताल के पर्वतीय मार्गों में दिनांक 06 जून 2024 को चलाये गये विशेष चैकिंग अभियान में 205 वाहनों के चालान किये गये। जिसमें 13 यात्री वाहनों का ओवरलोड में चालान किया गया। इसके अतिरिक्त 06 बिना फिटनेस, 05 बिना परमिट, 13 बिना कर, 06 बिना डीएल के चालान किये गये। पर्वतीय क्षेत्रों में ओवरलोडिंग हेतु प्रयोग किये जाने में अनधिकृत कैरियर के 26 वाहनों के चालान किये गये। 03 वाहनों की फिटनेस मार्ग में निरस्त भी की गई है। इसके अतिरिक्त 03 वाहनों के परमिट के खिलाफ कार्यवाही की संस्तुति की गयी है।
उल्लेखनीय है कि दिनांक 05 जून 2024 को पतलोट से 01 किमी० पूर्व खन्स्यू-पतलोट मार्ग पर झड़गांव के समीप हुई दुर्घटना के दृष्टिगत परिवहन विभाग की 04 टीमों द्वारा पर्वतीय क्षेत्र में विशेष चैकिंग अभियान चलाया गया। जिसमें विशेष रूप से यात्री वाहनों में ओवरलोडिंग करने वाले वाहनों के चालान के साथ-साथ बिना परमिट, बिना फिटनेस, बिना लाईसेंस आदि सभी अभियोगों में प्रवर्तन कार्यवाही की गयी। इसके अतिरिक्त हल्द्वानी में ओवरस्पीड दौड़ रहे 17 वाहनों के भी चालान किये गये तथा 58 बिना हेल्मेट चालकों/पीछे बैठे यात्रियों के भी चालान किये गये। उल्लेखनीय है कि गत माह चलाये गये विशेष चैकिंग अभियान में हल्द्वानी-खनस्यू-पतलोट-मिडार-रीठा साहिब मार्ग में 05 प्रवर्तन टीमों द्वारा 127 वाहनों के चालान करते हुये 67 चालकों के लाईसेंस निलंबन की संस्तुति की गयी थी। आगे भी यह अभियान जारी रहेगा।
USA vs PAK :पाकिस्तान सुपरओवर में 13 रन बना सका ।पाकिस्तान सुपर ओवर में अमेरिका के 18 रन के जवाब में 13 रन ही बना सका। सुपरओवर में पाकिस्तान के लिए इफ्…
खबर पढ़ेंनैनीताल में भीषण हादसा नैनीताल ज़िले के ओखलकांडा में आज शाम के समय भीषण सड़क हादसा हुआ है। यहां एक गाड़ी 200 मीटर गहरी खाई में गिरने से 5 लोगों की …
खबर पढ़ें
Leave a Comment:
You must be logged in to like/unlike or post a comment. Login Here to continue.