by Ganesh_Kandpal
June 26, 2024, 1:28 a.m.
[
416 |
0
|
0
]
<<See All News
जवाहर नगर क्षेत्र से लापता दो नाबालिग बच्चियों को पुलिस ने सकुशल बरामद कर लिया है। उन्हें अगुवा करने के आरोप में महिला समेत पांच लोगों को भी पुलिस ने गिरफ्तार किया है। इनमें एक नाबालिग किशोर भी शामिल है। किशोर वनभूलपुरा क्षेत्र का रहने वाला है। मामले का खुलासा करते हुए एसएसपी पीएन मीणा ने बताया कि बीती 21 जून को वार्ड 14 जवाहर नगर में रहने वाली राधा गोस्वामी पत्नी रविन्द्र नाथ गोस्वामी ने वनभूलपुरा थाने में तहरीर दी थी कि उसकी 15 साल की पुत्री और किराएदार की 12 साल की पुत्री घर से बिना बताए कहीं चली गई हैं। उनकी ढूंढ खोज भी की गई लेकिन कोई सुराग नहीं लगा। पुलिस ने तहरीर मिलने पर किशोरियों की गुमशुदगी दर्ज कर उनकी तलाश शुरू कर दी। वही मामले की संवेदनशीलता को देखते हुए किशोरियों की बदामदगी के लिए चार टीमों का गठन किया गया। पुलिस टीमों ने लापता किशोरियों के रिश्तेदारों के साथ ही अन्य माध्यमों से उनकी तलाश शुरू कर दी। पुलिस ने गुमशुदाओ के घरो के आस पास, रोडवेज, रेलवे स्टेशन आदि स्थानों के सीसीटीवी चैक किए। सीसीटीवी फुटेज में दोनो लापत किशोरियां रोडवेज बस स्टेशन से एक युवक के साथ ई रिक्शा में सवार होकर मंगलपड़ाव की ओर जाती हुई दिखाई दी। पुलिस ने ई रिक्शे में सवार बालक के बारे में जानकारी हासिल की तो उसकी पहचान 16 वर्षीय बालक निवासी जवाहर नगर वनभूलपुरा के रूप में हुई। पुलिस टीम ने बालक के रिश्तेदारो, दोस्तो, पहचान वालो आदि से गहन पूछताछ की। साथ ही गुमशुदा बालिकाओं और बालक के मोबाइल को सर्विलांस पर लगाकर उनकी लोकेशन प्राप्त की। उनकी लोकेशन बदायूं के सहसवान में मिली तो एक टीम को बदायूं के लिए रवाना कर दिया गया। इसके दूसरी पुलिस टीमों को काशीपुर, मुरादाबाद, दिल्ली भेजकर गुमशुदाओ की तलाश की गयी और उन क्षेत्रो गुमशुदाओ व संदिग्ध बालक के रिशतेदार, पहचान वाले, दोस्तों के घर जाकर तलाश तथा पूछताछ की गयी। इस दौरान पुलिस को जानकाीर मिली कि बालक ने दोनों नाबालिग बालिकाओं को अपनी बहन निशा उर्फ नूरीन पत्नी उजैर उर्फ आसिफ निवासी मृदाटोला थाना सहसवान जिला बदायूं के घर पर छिपा दिया। एससपी ने बताया कि निशा ऊर्फ नूरीन को भी पता थ कि दोनों बालिकाओं को अपहृत कर यहां लाया गया है लेकिन उसने दोनों को अपने घर पर छिपाकर रखा। इसके बाद नूरीन उर्फ निशा व उसके पति उजैर उर्फ आसिफ और मामा मो. अब्दुल शमी उर्फ भोला ने दोनों को अन्यत्र भेज दिया। एसएसपी ने बताया कि गुमशुदा बालिकाओं की तलाश में पुलिस ने करीब 250 सीसीटीवी कैमरा फुअेज खंगले डाले। एक फुटेज में संदिग्ध बालक व गुमशुदा बालिकाएं बरेली से दिल्ली जाने वाली ट्रेन में बैठते हुए दिखाई दिए। जिसके बाद पुलिस टीम और ज्यादा सक्रिय होगी गई। वहीं वनभूलपुरा थानाध्यक्ष नीरज भकुनी और एसओजी की टीम को लापता बालिकाओं के मुजफ्फरनगर में होने की जानकारी मिली। जिस पर पुलिस टीम ने वहां पर धावा बोल कर नाबालिग बालिकाओं और बालक को रेलवे स्टेशन मंसूरपुर मुजफ्फरनगर से बरामद कर लिया।
पुलिस पूछताछ में पता चला कि वनभूलपुरा में रहने वाले आमिल नामक युव ने ही दोनों का अपहरण कराया था और इसके लिए नाबालिग बालक को मोहरा बनाया था। इसके लिए उसे दो हजार रूपए भी दिए थे। आमिल ने ही दो दिन तक उन्हें अपने घर में छिपाकर रखा था जिसके बाद उन्हें बदायूं भेज दिया। पकड़े गए आरोपियों में आमिल पुत्र अमीर हसन निवासी ग्राम बिहारी थाना सिखेडा जिला मुजफ्फरनगर, निशा उर्फ नूरीन पनि उजैर उर्फ आसिफ निवासी मृदाटोला थाना सहसवान जिला बदायूं, उजैर उर्फ आसिफ पुत्र हफीज अहमद निवासी मृदाटोला थाना सहसवान जिला बदायूं, अब्दुल समी उर्फ भोला पुत्र अब्दुल रशीद निवासी लाइन नंबर 17 थाना बनभूलपुरा और नाबालिग बालक शामिल है। पुलिस टीम में थानाध्यक्ष वनभूलपुरा नीरज भाकुनी, एसओजी प्रभारी संजीत राठौर, मंगलपड़ाव चैकी प्रभारी दिनेश जोशी, हे. कां. इशरार नवी, ललित श्रीवास्तव, कां. राजेश बिष्ट, भीमताल थानाध्यक्ष जगदीप नेगी, कां. गौरव जौशी, अरुण राठौर, नवीन राणा, एसआई फिरोज आलम, मनोज कुमार, कां. संतोष बिष्ट, कारज सिंह, एसआई विरेन्द्र चन्द्र, अनिल कुमार, कां. महबूब आलम, मुनेन्द्र, शिवम शामिल रहे।
बिड़ला विद्या मंदिर नैनीताल में ऑल इंडिया आईपीएससी ताइकोंडो चैंपियनशिप 2024 का आयोजन किया जा रहा है जिसमें देश भर के प्रतिष्ठित विद्यालयों की टीमें प्रतिभ…
खबर पढ़ेंप्रसिद्ध इतिहासकार बीआर नंदा द्वारा संकलित 18 खंडों का संग्रह ,सेलेक्टेड वर्क्स ऑफ़ भारत रत्न पंडित गोविंद बल्लभ पंत, का डिजिटलीकरण जिसमें लगभग 9000 पेज हैं, स…
खबर पढ़ें
Leave a Comment:
You must be logged in to like/unlike or post a comment. Login Here to continue.