by Ganesh_Kandpal
May 27, 2022, 9:29 p.m.
[
192 |
0
|
0
]
<<See All News
हल्द्वानी – वनभूलपुरा थाना क्षेत्र के गौजाजाली में रहने वाले पूर्व दर्जाधारी और रोडवेज कर्मचारी एचआर बहुगुणा के आत्महत्या मामले में नया मोड़ आया है पूरे प्रकरण में मृतक के बेटे अजय के तहरीर पर पुलिस मृतक की बहू, समधी और पड़ोसन के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। बहुगुणा के बेटे ने अपनी पत्नी, ससुर और पड़ोस की एक महिला पर गंभीर आरोप लगाते हुए उन्हें पिता की मौत का जिम्मेदार ठहराया है। बेटे ने आरोप लगाया है कि पिता की सम्पत्ति पर कब्जा उसकी पत्नी और ससुर कब्जा करना चाहते थे। उसकी पत्नी उनके पिता से 40 लाख रुपये की मांग भी कर रही थी। इस बीच तीनों ने उसके पिता को षड्यंत्र के तहत फंसाने की कोशिश की उसके पिता के खिलाफ पत्नी ने मुकदमा दर्ज भी कराया था। पिता पर इस तरह के आरोप लगाए गए कि वह सहन नहीं कर पाए। सदमे में उन्होंन आत्महत्या कर ली।मृतक के बेटे अजय की तहरीर पर तीन लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। मामले में पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।
हल्द्वानी – वनभूलपुरा थाना क्षेत्र के गौजाजाली में रहने वाले पूर्व दर्जाधारी और रोडवेज कर्मचारी एचआर बहुगुणा के आत्महत्या मामले में नया मोड़ आया है पूरे प्रकरण …
खबर पढ़ेंहल्द्वानी – वनभूलपुरा थाना क्षेत्र के गौजाजाली में रहने वाले पूर्व दर्जाधारी और रोडवेज कर्मचारी एचआर बहुगुणा के आत्महत्या मामले में नया मोड़ आया है पूरे प्रकरण …
खबर पढ़ें
Leave a Comment:
You must be logged in to like/unlike or post a comment. Login Here to continue.