by Ganesh_Kandpal
March 12, 2023, 8:44 p.m.
[
287 |
0
|
1
]
<<See All News
हल्द्वानी
पुलिस के अनुसार 11 मार्च को फरमान अली पुत्र मो०फारूख निवासी जवाहर नगर वार्ड नं0 15 हल्द्वानी जनपद नैनीताल द्वारा थाना बनभूलपुरा में आकर तहरीर दी कि 09 मार्च को अपने घर पर अकेला सो रहा था, उसी बीच तकरीबन 3.30 बजे के लगभग चोर घर में घुसकर पर्स जिसमे नगदी व आधार कार्ड तथा मेरे तीन मोबाइल फोन क्रमशः I PHONE XR, 02- OPPO F19S, 03 - VIVO Y 75 चोरी करके ले गए। तहरीर के आधार पर थाना बनभूलपुरा पर धारा 380 भादवि0 बनाम अज्ञात पंजीकृत किया गया। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पंकज भट्ट द्वारा चोरी की घटनाओं का शीघ्र अनवारण व अज्ञात चोरों की गिरफ्तारी कर शत प्रतिशत बरामदगी करने हेतु सभी थाना प्रभारियों को निर्देशित किया गया। हरबन्स सिंह, पुलिस अधीक्षक नगर, भूपेंद्र सिंह धौनी क्षेत्राधिकारी हल्द्वानी नगर के पर्यवेक्षण में थानाध्यक्ष नीरज भाकुनी के नेतृत्व में गठित पुलिस टीम गठित की गई। टीम उपनिरीक्षक मनोज यादव के नेतृत्व में बनाई गई। गठित पुलिस टीम द्वारा तत्काल रूप से कार्यवाही करते हुए चोरी की घटना से संबंधित साक्ष्य एकत्रित कर मुखबिर की सूचना पर इन्द्रानगर ठोकर रेलवे पटरी बनभूलपुरा से अभियुक्त बरीश उर्फ फरीद पुत्र अब्दुल लतीफ गफ्फारी नि0 ला0नं0 17 लाल मस्जिद के पास वार्ड नं0 23 थाना बनभूलपुरा उम्र - 23 वर्ष व मेराज पुत्र मौ0 हनीफ निवासी लाइन नंबर 18 वार्ड नंबर 24 चोरगलिया रोड थाना वनभूलपुरा उम्र 40 वर्ष को चोरी किये गये तीनों मोबाइल क्रमशः 1- OPPO कम्पनी रंग पीला मॉडल F1952- मोबाइल VIVO कम्पनी रंग नीला / काला मॉडल Y 75 5G 3- एक अदद i phone रंग मॉडल IPHONE XR व वादी का आधारकार्ड व पर्स मय नगदी 3300/- रु० है के साथ गिरफ्तार किया गयाहै
जनपद के विभिन्न स्थानों पर संचालित मोबाइल फूड वैन के लाइसेंस हेतु दिनाँक 14 व 16 मार्च को जिलाधिकारी कार्यालय नैनीताल में अधिकारियों द्वारा कैम्प आयोजित कि…
खबर पढ़ेंनैनीताल। मल्लीताल में बदायूं के पर्यटकों की कार ने मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी। टक्कर मारने के बाद पर्यटक कार को लेकर भागने लगा तो रिक्शा स्टैंड मल्लीताल में …
खबर पढ़ें
Leave a Comment:
You must be logged in to like/unlike or post a comment. Login Here to continue.