by Ganesh_Kandpal
March 11, 2023, 4:45 p.m.
[
188 |
0
|
0
]
<<See All News
कुमाऊं आईजी नीलेश आनंद भरणे ने बताया कि हल्द्वानी में जाम से मुक्ति के लिए अंडरपास बनेगा इस अंडरपास से लोगों को फायदा होगा और यहां लगने वाले जाम से राहत मिलेगी। करीब 95 लाख रूपए में ये अंडरपास बनाया जाएगा और इसका सर्वे कार्य चल रहा है कहा कि शहर की यातायात व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए पुलिस प्रशासन और जिला प्रशासन द्वारा योजना तैयार की गई है जहां कालू सिद्ध मंदिर के पास करीब 95 लाख रुपए की लागत से अंडरपास बनाने की कार्य योजना है जिससे हल्द्वानी नैनीताल मार्ग पर लगने वाले जाम से निजात मिल सके और अंडरपास का सर्वे कार्य चल रहा है सर्वे के बाद इसका कार्य शुरू कर दिया जाएगा इसके अलावा शहर के टीपी नगर और देवलचौड़ के पास सबसे ज्यादा जाम की स्थिति बनी रहती है ऐसे में वहां पर भी अंडरपास की संभावनाएं तलाशी जा रही है. कुमाऊं कमिश्नर के निर्देश के बाद सर्वे का कार्य चल रहा है, इन दोनों जगह पर अंडरपास बनाने की काफी संभावना है।
कुमाऊं कमिश्नर से इसकी स्वीकृति भी मिल चुकी है बजट मिलते ही इस पर कार्य शुरू कर दिया जाएगा उन्होंने कहा कि शासन द्वारा पुलिस के कार्य योजना के लिए बजट मिल रहा है, जिसमें प्राथमिकता के आधार पर पहला काम शहर को जाम से निजात दिलाना है इसके लिए अंडरपास बनाने की कार्य योजना तैयार की जा रही है जिससे कि शहर को जाम से निजात मिल सके. शहर के कालू सिद्ध मंदिर पर सबसे ज्यादा पैदल यात्रियों का दबाव रहता है ऐसे में अंडरपास बन जाने से पैदल यात्रियों को भी काफी राहत मिलेगी
केंद्रीय रक्षा एवं पर्यटन राज्य मंत्री व नैनीताल उधम सिंह नगर संसदीय क्षेत्र से सांसद श्री अजय भट्ट ने अपने नैनीताल जिले के दौरे के दूसरे दिन भीमताल विधानसभा …
खबर पढ़ेंखैरना/गरमपानी केंद्रीय रक्षा एवं पर्यटन राज्य मंत्री अजय भट्ट शुक्रवार को खैरना-रानीखेत मोटर मार्ग कोसी नदी पर स्टील गर्डर मोटर ब्रिज लम्बाई 70 मीटर लागत 1003.7…
खबर पढ़ें
Leave a Comment:
You must be logged in to like/unlike or post a comment. Login Here to continue.