हल्दवानी:जगजीत सिंह आनंद ने भाजपा से मांगा मेयर पद का टिकट

by Ganesh_Kandpal

Dec. 17, 2024, 10:53 a.m. [ 348 | 0 | 0 ]
<<See All News



जगजीत सिंह गुरूनानकपुरा, हल्द्वानी, जिला नैनीताल (उत्तराखण्ड) के निवासी है तथा वो वर्ष 2012 से भाजपा में सक्रिय कार्यकर्ता के रूप में कार्य कर रहे है । वो सामाजिक कार्यों से भी जुड़े हुए है तथा समय-समय पर गरीब व असहायों, व्यापारी वर्ग की आवाज को उठाते आए है, तथा वर्तमान में हिन्दू जागरण मंच के सह संयोजक, हल्द्वानी महानगर व सिख संगत (अपनी धरोहर) के प्रदेश सह संयोजक है।

जगजीत सिंह ने कहा उन्हें जनहित व सामाजिक कार्यों का अच्छा अनुभव भी है, वो ओबीसी वर्ग से जुड़ा व्यक्ति है तथा ओ.बी.सी. श्रेणी की सामाजिक, आर्थिक स्थिति से भली प्रकार वाकिफ है व उनके हित में कार्य करना चाहता है व समाज हित में पूर्ण निष्ठा से कार्य करने को तत्पर है, जो कि प्रार्थी को पद प्राप्त होने के पश्चात प्रार्थी और अधिक रूप से पार्टी का विस्तार कर पायेगा।उन्होंने कहा की मुझे आशा ही नहीं पूर्ण विश्वास है कि आप मेरे इस अनुरोध को स्वीकार कर तथा मेरे द्वारा समाज हित में किये गये कार्यों, अनुभव व योग्यता के आधार पर एक अवसर प्रदान करने की कृपा करेंगे। उन्होंने कहा की उन्हें विश्वास है कि यदि उन्हें हल्द्वानी क्षेत्र से 'मेयर' हेतु उम्मीदरवार बनाकर भाजपा से टिकट दिया जाता है तो प्रार्थी भाजपा का परचम लहराने में कोई कसर नहीं छोड़ेगा।

जगमीत सिंह आनंद का संक्षिप्त परिचय

व्यक्तिगत जानकारी:
• पूरा नाम: जगमीत सिंह आनंद
• पिता का नाम: स्व. श्री कृपाल सिंह आनंद
• माता का नाम: श्रीमती अमृत कौर आनंद
• जन्म तिथि: 8 जुलाई 1971
• पता: म.नं. 3/264, गुरुनानकपुरा, भोटिया पड़ाव, हल्द्वानी, जिला नैनीताल, उत्तराखंड - 263 139
• मोबाइल: 98371 19332, 9759 333333
• ईमेल: anandjagmeetsingh96@gmail.com

शिक्षा:
• शिक्षा: इंटरमीडिएट
• शिक्षा संस्थान: स्थानीय विद्यालय

व्यवसाय:
• वर्तमान व्यवसाय: व्यापारी
• व्यवसाय स्थान: खुशी इंटरप्राइजेज

राजनीतिक और सामाजिक अनुभव:
• भा.ज.पा. में सदस्यता: 2012 से सक्रिय सदस्य
• पद: हल्द्वानी महानगर में हिन्दू जागरण मंच के सह-संयोजक
• अन्य संगठन: सिख संगत (अपनी धरोहर) के प्रदेश सह-संयोजक
• अन्य पद:
• देवभूमि व्यापार मंडल के प्रदेश उपाध्यक्ष
• मोटर पार्ट्स एसोसिएशन हल्द्वानी के उपाध्यक्ष (1995-96)
• हल्द्वानी ट्रक एसोसिएशन के कोषाध्यक्ष (1997-98)
• गुरुतेग बहादर स्कूल और खालसा नेशनल गर्ल्स इंटर कॉलेज, हल्द्वानी की कमेटी में मुख्य सदस्य
• गुरुद्वारा श्री गुरु सिंह सभा कमेटी और गुरुद्वारा गुरुनानकपुरा, हल्द्वानी के मुख्य सदस्य

सामाजिक कार्य:
• कोरोना महामारी (2020):
• जरूरतमंदों को भोजन और कच्चा राशन उपलब्ध कराया
• समाचार पत्र वितरकों को नियमित कच्चा राशन प्रदान किया
• कोरोना की दूसरी लहर में 10 ऑक्सीजन सिलेंडर जरूरतमंदों को घर-घर पहुंचाए
• अन्य सामाजिक कार्य:
• गरीब बच्चों की मदद, उन्हें किताबें, फीस, ड्रेस आदि उपलब्ध कराना
• गरीब और निर्धन कन्याओं का विवाह कराना
• रक्तदान के माध्यम से लोगों की जान बचाने के लिए प्रयासरत
• समाज में फैल रही अपसंस्कृतियों को दूर करने हेतु कार्य करना
• सरकारी अधिकारियों, कर्मचारियों, मीडिया और आम जनता के साथ प्रभावी संवाद स्थापित करना
• समुदाय के सभी घटकों, विशेष रूप से बेघर, बुजुर्ग, बीमार और कमजोर सदस्यों की जरूरतों की देखभाल करना
• सामाजिक समस्याओं की पहचान करना और उनके समाधान हेतु प्रयासरत

कौशल और रुचियां:
• कौशल:
• समाज में फैल रही अपसंस्कृतियों को दूर करने हेतु कार्य करना
• दूसरों के साथ संवाद करने और बातचीत करने के लिए उत्कृष्ट पारस्परिक कौशल
• संगठित रहना और महत्वपूर्ण कार्यों पर ध्यान केंद्रित करना
• सरकारी अधिकारियों, कर्मचारियों, मीडिया और आम जनता के साथ प्रभावी संवाद स्थापित करना
• समुदाय के सभी घटकों की जरूरतों की देखभाल करना
• सामाजिक समस्याओं की पहचान करना और उनके समाधान हेतु प्रयासरत
• रुचियां:
• समाज सेवा
• राजनीति
• सामाजिक कार्य

जीवन का लक्ष्य:

जगमीत सिंह आनंद का उद्देश्य अपने व्यवहार, ईमानदारी और मेहनत के बल पर समाज सेवा करना है। वे हल्द्वानी में सभी सामाजिक कार्यों में बढ़-चढ़कर भागीदारी करते आए हैं और आगे भी करने हेतु प्रतिबद्ध हैं।

प्रेरणास्रोत:
• श्री गुरुतेग बहादुर साहिब जी
• डॉ. भीमराव अंबेडकर
• मा. अटल बिहारी वाजपेयी जी
• मा. डॉ. ए.पी.जे. अब्दुल कलाम
• मा. नरेंद्र दामोदर दास मोदी
• मा. योगी आदित्यनाथ

जगमीत सिंह आनंद का मानना है कि उनके सामाजिक और राजनीतिक अनुभव, साथ ही समाज सेवा के प्रति उनकी प्रतिबद्धता, उन्हें मेयर पद के लिए उपयुक्त उम्मीदवार बनाती है। उन्होंने भा.ज.पा. से मेयर पद का टिकट देने की अपील की है।


Leave a Comment:

You must be logged in to like/unlike or post a comment. Login Here to continue.

Ad Loading...
Search
Explore News by Type
Card image cap Public_Interest

परिवहन विभाग की सख्त कार्रवाई: 107 वाहनों के चालान, 5 सीज

परिवहन विभाग की सख्त कार्रवाई: 107 वाहनों के चालान, 5 सीज 16 दिसंबर 2024 को हल्द्वानी में परिवहन विभाग ने सख्त चेकिंग अभियान चलाया, जिसमें 107 वाहनों क…

खबर पढ़ें
Card image cap Public_Interest

नैनीताल:चार्टन लॉज में निर्माण कार्य जल्द होगा शुरू, मास्टर प्ला…

चार्टन लॉज का निर्माण कार्य जल्द होगा शुरू, मास्टर प्लान के तहत होगी प्रक्रिया शाह टाइम्स संवाददाता नैनीताल। नगर के मल्लीताल स्थित चार्टन लॉज का निर्माण कार्य …

खबर पढ़ें