by Ganesh_Kandpal
Feb. 17, 2025, 7:23 p.m.
[
568 |
0
|
0
]
<<See All News
हल्द्वानी में अतिक्रमण पर सख्ती: नगर निगम का महाअभियान शुरू
हल्द्वानी। नगर निगम ने महानगर में अवैध अतिक्रमण के खिलाफ सख्त रुख अपनाते हुए महाअभियान की शुरुआत कर दी है। सोमवार को अभियान की शुरुआत बनभूलपुरा क्षेत्र से की गई, जहां नगर निगम की टीम ने बुलडोजर चलाकर अवैध निर्माण ध्वस्त किए। इस कार्रवाई से अतिक्रमणकारियों में हड़कंप मच गया
कार्रवाई से पहले बनभूलपुरा थानाध्यक्ष नीरज भाकुनी ने लाउडस्पीकर के जरिए स्थानीय निवासियों को चेतावनी दी और स्वेच्छा से अतिक्रमण हटाने की अपील की। उन्होंने कहा कि अवैध कब्जों के कारण आमजन, विशेष रूप से बच्चों को परेशानी हो रही है। लेकिन चेतावनी के बावजूद जब अतिक्रमण नहीं हटाया गया, तो नगर निगम ने बुलडोजर चलाकर अवैध निर्माण गिरा दिए।
मेयर और नगर आयुक्त ने संभाली कमान
इस अभियान की अगुवाई नगर आयुक्त ऋचा सिंह ने की, जबकि महापौर गजराज सिंह बिष्ट पहली बार इस अभियान में सक्रिय रूप से शामिल हुए। उन्होंने खुद मौके पर पहुंचकर जेसीबी से कार्रवाई की निगरानी की और स्थानीय लोगों से बातचीत कर उनकी समस्याएं सुनीं।
महापौर गजराज सिंह बिष्ट ने अपने सोशल मीडिया पोस्ट में लिखा—
“अतिक्रमण शहर की खूबसूरती पर बदनुमा दाग है। हम विकसित, सुरक्षित और संगठित हल्द्वानी के लिए प्रतिबद्ध हैं और इस अभियान में नागरिकों का सहयोग आवश्यक है।”
नगर आयुक्त की अपील
नगर आयुक्त ऋचा सिंह ने कहा—
“यह आपका अपना शहर है, इसे स्वच्छ बनाए रखना आपकी जिम्मेदारी है। अगर नालियों या सार्वजनिक स्थानों पर कहीं भी अतिक्रमण पाया गया, तो तुरंत कार्रवाई की जाएगी।”
अतिक्रमण हटाने से पहले चेतावनी जरूरी
बनभूलपुरा में अतिक्रमण हटाने के दौरान प्रशासन ने पहले लोगों को स्वेच्छा से हटने का अवसर दिया। लेकिन जब लोग नहीं माने, तो नगर निगम की टीम ने बुलडोजर से कार्रवाई की। इस दौरान कई लोगों ने खुद ही अपने अस्थायी निर्माण तोड़ दिए।
नगर निगम के इस महाअभियान से हल्द्वानी के अन्य क्षेत्रों में भी अतिक्रमणकारियों में हड़कंप मच गया है। प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि यह अभियान आगे भी जारी रहेगा और शहर को अवैध कब्जों से मुक्त कराया जाएगा।
एसबीआई ने पार्वती प्रेमा जगती सरस्वती विहार को भेंट की 32 सीटर स्कूल बस नैनीताल। नगर के दुर्गापुर स्थित प्रतिष्ठित पार्वती प्रेमा जगती सरस्वती विहार को भारती…
खबर पढ़ेंहल्द्वानी में जनसुनवाई: भूमि विवाद, लोन और अतिक्रमण के मामलों का समाधान हल्द्वानी। कुमाऊं आयुक्त व सचिव मुख्यमंत्री, दीपक रावत ने सोमवार को जनसुनवाई कर मौ…
खबर पढ़ें
Leave a Comment:
You must be logged in to like/unlike or post a comment. Login Here to continue.