by Ganesh_Kandpal
March 3, 2022, 11:40 a.m.
[
384 |
0
|
1
]
<<See All News
हल्द्वानी कोतवाली पुलिस ने भोटिया पड़ाव पुलिस चौकी क्षेत्र से हुई कार चोरी का खुलासा कर दिया है जांच पड़ताल में पता चला है कि कार को पति पत्नी ने चोरी की थी । और चोरी का मकसद कार से घूमना और आर्थिक तंगी के मद्देनजर कार को बेचने की प्लानिंग थी इससे पहले पुलिस के हत्थे चढ़ गए।
पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर लिया। कोर्ट में पेश कर उन्हें जेल भेज दिया
बुधवार को पुलिस बहुउद्देशीय भवन में एसपी सिटी हरबंस सिंह ने बताया कि मूल निवासी खूंट धामल अल्मोड़ा व हाल जजी कोर्ट बृजविहार कालोनी निवासी मनीषा बिष्ट की कार । 24 फरवरी को कार घर के बाहर से चोरी हो गई। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपितों की तलाश शुरू कर दी थी। उन्होंने बताया कि मनीषा व मंजू पड़ोस में रहते थे। मनीषा 23 फरवरी को मंजू के घर गई तो कार की चाभी भूल गई थी। इसी दिन मुस्कान उर्फ जारा मंजू के घर पहुंची और चाभी चोरी कर ले गई। घर जाकर उसने चाभी पति को सौंपी। इसके बाद दोनों कार चोरी कर फरार हो गए
सिविल लाइन मुरादाबाद निवासी शादाब अली चोरगलिया रोड में अपने पिता के साथ दूध के डेयरी चलाता था। इसी बीच उसकी मुलाकात बनभूलपुरा निवासी मुस्कान उर्फ जारा से हुई। शादाब ने स्वजनों की अनुमति के बिना निकाह कर लिया था। इसके बाद उसे स्वजनों ने अलग कर दिया था। कार चोरी कर दोनों मुरादाबाद में शादी की हनीमून मनाने चल गए। मंगलवार को वापस लौटने पर पुलिस ने उन्हें गौला पुल के पास डंपिंग जोन से मय कार गिरफ्तार कर लिया। फिलहाल पति-पत्नी अब जेल पहुंच गए हैं और अब उनको अपने किए पर पछतावा हो रहा है।
पिथौरागढ़। सोशल मीडिया में किशोरी की आपत्तिजनक फोटो वायरल करने वाले आरोपी युवक को पुलिस ने धर दबोचा है। आरोपी युवक उत्तर प्रदेश के मऊ जिले का रहने वाला ह…
खबर पढ़ेंहल्द्वानी के रेलवे बाजार स्थित सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया की शाखा में मंगलवार देर शाम आग लग गई। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया। धुएं का गुबार उ…
खबर पढ़ें
Leave a Comment:
You must be logged in to like/unlike or post a comment. Login Here to continue.