एमबीपीजी कॉलेज हल्द्वानी में छात्रसंघ चुनाव में रश्मि लमगड़िया विजयी

by Ganesh_Kandpal

Dec. 25, 2022, 6:06 a.m. [ 331 | 0 | 0 ]
<<See All News



कुमाऊं विश्वविद्यालय के एमबीपीजी कॉलेज हल्द्वानी में छात्रसंघ चुनाव में अध्यक्ष पद पर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) के बागी प्रत्याशी रश्मि लमगड़िया विजयी रही। उन्होंने अपने निकटम प्रतिद्वंद्वी के एबीवीपी कौशल बिरखानी को 1294 मतों से हराया। एनएसयूआई प्रत्याशी सूरज भट्ट को तीसरे स्थान पर संतोष करना पड़ा। वहीं सचिव पद पर निहित नेगी विजयी रहे।एमबीपीजी महाविद्यालय में छात्र संघ चुनाव के लिए छिटपुट घटनाओं को छोड़कर शांतिपूर्ण ढ़ंग से हो गया। प्रातः 9 से 2 बजे तक छात्र-छात्राओं ने वोट डाले। मतदान प्रतिशत 40.93 रहा। इसके बाद तीन बजे से मतगणना शुरू हुई। सुरक्षा की दृष्टि से पर्याप्त पुलिस बल तैनात रहा। कोरोना संक्रमणकाल के चलते दो वर्ष तक छात्र संघ चुनाव नहीं हुए। इस वर्ष चुनाव को लेकर छात्रों ने आंदोलन की राह पकड़ी। इसके चलते 24 दिसम्बर चुनाव की तिथि घोषित की गई। इस प्रकार 11 पदों के लिए 73 प्रत्याशी मैदान में उतरे। इनमें छात्रा उपाध्यक्ष पद पर गीता कुंवर निर्विरोध चुनी गई। मतदान को लेकर छात्र-छात्राओं में गजब का उत्साह देखने को मिला। खासकर नए मतदान करने वाले छात्र-छात्राएं उत्साहित दिखे। इसके बाद तीन बजे से मतगणना शुरू हुई।
मुख्य चुनाव अधिकारी प्रो. सीएस नेगी ने चुनाव परिणाम की घोषणा की। उन्होंने बताया कि अध्यक्ष पद पर रश्मि लमगड़िया को 2528, कौशल बिरखानी को 1353 मत मिले। रश्मि ने कौशल को 1294 मतो से हराया। जबकि सूरज भट्ट को 450 मत मिले। इधर इस बार पहली बार अध्यक्ष पद पर महिला प्रत्याशी ने जीत दर्ज कर इस महाविद्यालय का इतिहास रच दिया है।


Leave a Comment:

You must be logged in to like/unlike or post a comment. Login Here to continue.

Search
Explore News by Type
Card image cap Public_Interest

नैनीताल के ज़िलाधिकारी उत्कृष्ट ज़िलाधिकारीके सम्मान से सम्मानित

नैनीताल- भारत रत्न व देश के पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई की जयंती पर नैनीताल के जिलाधिकारी धीराज गर्ब्याल को राज्यपाल ने उत्कृष्ट जिला अधिकारी 2022 के…

खबर पढ़ें
Card image cap Public_Interest

माँ नयना देवी व्यापार मण्डल की पहल से स्वीकृत हुई श्मशान के लिए…

माँ नयना देवी नैनीताल व्यापार मंडल पाइंस समीप शमशान हेतु आज माननीय राज्यपाल द्वारा निर्देशित प्रथम चरण के निर्माण के लिए स्वीकृति प्रदान किए जाने तथा प्रदेश क…

खबर पढ़ें