by Ganesh_Kandpal
July 29, 2024, 6:36 p.m.
[
62 |
0
|
0
]
<<See All News
हल्द्वानी के प्राचीन श्री राम मन्दिर में एक समाज श्रेष्ठ समाज संस्था के अध्यक्ष योगेन्द्र कुमार साहू और संरक्षक हरीश चन्द पाण्डेय के नेतृत्व में संस्था के आठवें स्थापना दिवस के अवसर पर संगीतमय सुन्दरकाण्ड पाठ का आयोजन किया गया। इस मौके पर प्रसाद वितरण के साथ-साथ संस्था की धर्महित, समाजहित और भारतहित में निरंतर कार्य करने की प्रतिबद्धता दोहराई गई।
संस्था के उपाध्यक्ष लोकेश कुमार साहू और मीडिया प्रभारी मुकेश सरकार ने कहा कि संस्था की स्थापना से ही लोकमंगल और समाजहित में निरंतर कार्य किए जा रहे हैं। उन्होंने भगवान से प्रार्थना की कि भविष्य में भी संस्था को धर्महित, समाजहित और भारतहित में कार्य करने की शक्ति मिलती रहे, जिससे भारत को विश्व गुरु बनाने का सपना साकार हो सके। संस्था का उद्देश्य सदैव लोकमंगल कार्य करना है, जो सुख, समृद्धि और शांति से परिपूर्ण जीवन के लिए आवश्यक है।
इस अवसर पर संगीतमय सुन्दरकाण्ड पाठ का गायन प्राचीन श्री राम मन्दिर के पंडित विवेक शर्मा और उनकी टीम ने किया। आयोजन में अध्यक्ष योगेन्द्र कुमार साहू, संरक्षक हरीश चन्द्र पाण्डेय, उपाध्यक्ष लोकेश कुमार साहू, महामंत्री चिरौंजी लाल, सचिव नन्दकिशोर आर्या, कोषाध्यक्ष बलराम हालदार, योगा प्रभारी धर्मा कुमारी बिष्ट, मीडिया प्रभारी मुकेश सरकार और अन्य प्रमुख सदस्य मौजूद रहे।
पेरिस ओलंपिक में 10 मीटर एयर पिस्टल के मिक्स्ड टीम इवेंट में मनु भाकर और सरबजोत सिंह ने ब्रॉन्ज मेडल अपने नाम कर लिया है। उन्होंने साउथ कोरियाई टीम को 16-1…
खबर पढ़ेंडीएसबी परिसर, कुमाऊं विश्वविद्यालय नैनीताल में दो दिवसीय दीक्षारंभ कार्यक्रम का आज शुभारंभ किया गया। इस कार्यक्रम में उपस्थित सभी विशिष्ट अतिथियों ने स्नातक वर्…
खबर पढ़ें
Leave a Comment:
You must be logged in to like/unlike or post a comment. Login Here to continue.