by Ganesh_Kandpal
March 20, 2025, 3:33 p.m.
[
98 |
0
|
0
]
<<See All News
हल्द्वानी में शराबबंदी की मांग को लेकर धरना प्रदर्शन
हल्द्वानी, 20 मार्च 2025: पूर्व दर्जा प्राप्त राज्यमंत्री एवं प्रमुख राज्य आंदोलनकारी हरीश पनेरु के नेतृत्व में हल्द्वानी के बुद्ध पार्क में एक दिवसीय धरना प्रदर्शन किया गया। प्रदर्शन के दौरान शराबबंदी और रोजगार की मांग को लेकर प्रदर्शनकारियों ने सरकार के खिलाफ जोरदार नारेबाजी की।
⸻
प्रदर्शनकारियों ने बुलंद किए शराबबंदी के नारे
धरना प्रदर्शन के दौरान प्रदर्शनकारियों ने निम्नलिखित नारे लगाए:
• “शराब नहीं रोजगार दो”
• “अत्तर गाजा छोड़ दो, शराब की बोतल तोड़ दो”
• “पहाड़ी क्षेत्रों में शराबबंदी - आज करो, अभी करो”
प्रदर्शनकारियों ने सरकार पर पहाड़ी क्षेत्रों में शराब की दुकानें खोलने का विरोध जताया और इसे प्रदेश के युवाओं के भविष्य के साथ खिलवाड़ बताया।
⸻
,
हरीश पनेरु ने कहा कि राज्य सरकार और जनप्रतिनिधि खुलेआम माफियाओं को संरक्षण दे रहे हैं। उन्होंने कहा कि उत्तराखंड को देवभूमि कहा जाता है, लेकिन यहां ग्रामीण क्षेत्रों में शराब की दुकानें खोली जा रही हैं, जिससे समाज पर नकारात्मक प्रभाव पड़ रहा है।
उन्होंने विशेष रूप से ढोली गांव में मार्च के बाद शराब की दुकान खोलने की तैयारियों पर नाराजगी जताते हुए कहा कि इससे पहाड़ी क्षेत्र के युवाओं का भविष्य खतरे में पड़ सकता है। उन्होंने सरकार से मांग की कि शराब बिक्री से राजस्व बढ़ाने के बजाय शिक्षा, स्वास्थ्य और रोजगार पर ध्यान दिया जाए।
⸻
सरकार पर भ्रष्टाचार के आरोप
हरीश पनेरु ने सरकार पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि सत्ताधारी दल के मंत्री और विधायक माफियाओं के साथ साठगांठ कर बड़े-बड़े होटल और अकूत संपत्ति अर्जित कर रहे हैं। उन्होंने विशेष रूप से विधायक श्री राम सिंह कैड़ा का जिक्र करते हुए कहा कि उनकी पत्नी के नाम पर दो होटल कैसे बने, यह जनता जानना चाहती है।
उन्होंने कहा कि सरकार को चाहिए कि वह जनहित के मुद्दों पर ध्यान केंद्रित करे और शिक्षा, स्वास्थ्य तथा सड़क सुविधाओं में सुधार करे।
⸻
प्रदर्शन में शामिल प्रमुख लोग
इस धरना प्रदर्शन में कई स्थानीय नेताओं और समाजसेवियों ने भाग लिया, जिनमें प्रमुख रूप से शामिल थे:
• एन.एस. बरगली (छात्र नेता)
• दीपक मेवाड़ी
• गोकुल मेलकानी
• पवन पनेरु
• भगवान सिंह मेहरा
• आशिष टम्टा
• शिरोमणि पंत
• विशाल शर्मा
• मोहन कुमार
• नवीन पनेरु
• पंकज परगांई
⸻
प्रदर्शनकारियों की मांग
प्रदर्शनकारियों ने सरकार से मांग की कि:
1. पहाड़ी क्षेत्रों में शराबबंदी को तत्काल प्रभाव से लागू किया जाए।
2. ग्रामीण युवाओं के लिए रोजगार के नए अवसर सृजित किए जाएं।
3. शिक्षा, स्वास्थ्य और सड़क जैसी बुनियादी सुविधाओं पर विशेष ध्यान दिया जाए।
प्रदर्शनकारियों ने चेतावनी दी कि यदि उनकी मांगों को अनसुना किया गया तो वे अपना आंदोलन तेज करेंगे।
कलसिया वैली ब्रिज का आयुक्त ने किया निरीक्षण, रविवार तक आवागमन सुचारू करने के निर्देश हल्द्वानी। काठगोदाम स्थित कलसिया वैली ब्रिज की सुरक्षा एवं मरम्मत कार्य…
खबर पढ़ेंनवरात्रि 2025: जानिए कब से शुरू हो रही है और इसका धार्मिक महत्व नवरात्रि 2025 का शुभारंभ 30 मार्च 2025 (रविवार) से होगा और समापन 7 अप्रैल 2025 (सोमवार) …
खबर पढ़ें
Leave a Comment:
You must be logged in to like/unlike or post a comment. Login Here to continue.