by Ganesh_Kandpal
Aug. 24, 2025, 7:30 p.m.
[
148 |
0
|
0
]
<<See All News
युवा विचारों की गूंज से सराबोर हुआ ग्राफिक एरा ऑडिटोरियम
— AVBIL के TEDx Youth Event में 15 छात्र वक्ताओं ने बांधा समां
हल्द्वानी, 24 अगस्त 2025।
ग्राफिक एरा ऑडिटोरियम में आर्यमान विक्रम बिड़ला इंस्टीट्यूट ऑफ लर्निंग (AVBIL) के TEDx AVBIL Youth Event का भव्य आयोजन हुआ, जिसकी थीम थी— “आज की आवाज, कल की गूंज”। उद्देश्य था विद्यार्थियों को अपने अनुभवों, खोजों और समाज-सम्बंधी दृष्टिकोण को साझा करने का सशक्त मंच देना। कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलन के साथ हुआ।
गरिमामय उपस्थिति और सुव्यवस्थित संचालन
मुख्य मंचासीन: प्रधानाचार्य प्रवेश मेहरा, मुख्याध्यापिका वंदना टम्टा, विशिष्ट अतिथि डॉ. विशाल सिंह बिष्ट, डॉ. हिमानी सेमवाल, प्रो. मनोज चंद्र लोहनी तथा ग्राफिक एरा हिल यूनिवर्सिटी के गणमान्य अतिथि।
संचालन: भूतपूर्व छात्रा आयुषी वर्मा और छात्र आर्यन सिंह ने आत्मविश्वास और कुशलता से पूरे कार्यक्रम को सधे अंदाज़ में आगे बढ़ाया।
दो सत्र—विविध विषय, ठोस संदेश
कार्यक्रम दो सत्रों में विभाजित रहा, जिसमें वक्ताओं ने रचनात्मकता, जीवन-अनुभव, सामाजिक सरोकार, व्यक्तिगत विकास और भविष्य की चुनौतियों जैसे विषयों पर प्रभावशाली प्रस्तुतियाँ दीं। पूर्व छात्र डॉ. विशाल सिंह ने सक्सेस और ग्रोथ माइंडसेट पर बहुमूल्य विचार साझा कर युवाओं को प्रेरित किया।
मंच पर चमके ये 15 युवा वक्ता
• कक्षा IX: सान्वी गर्ग (IX E), समृद्धि पडलिया (IX D), अहाना बजाज (IX D), अनन्या चम्याल (IX C)
• कक्षा X: आदित्य बिरखानी (X F)
• कक्षा XI: इशिका काम्बोज (XI F), अपर्णा पौड़ियाल (XI B), कार्तिक त्रिपाठी (XI B)
• कक्षा XII: तेजस जोशी (XII D), चक्षु नैनवाल (XII C), सिद्धि विनायक तिवारी (XII D), मानवेंद्र सिंह बिष्ट (XII D), मनस्विनी परगाई (XII F), मनन (XII F), कृतिका परगाई (XII D)
प्रधानाचार्य प्रवेश मेहरा ने कहा कि आयोजन विद्यार्थियों की कड़ी मेहनत, अभिभावकों के सहयोग और शिक्षकों के मार्गदर्शन का प्रतिफल है। उन्होंने रेखांकित किया कि नई शिक्षा नीति शिक्षा को अधिक लचीला, समग्र व कौशल-उन्मुख बनाने पर बल देती है—और विद्यालय ज्ञान के साथ-साथ जीवन व करियर कौशल सिखाने के लिए प्रतिबद्ध है। मुख्याध्यापिका वंदना टम्टा ने इसे छात्रों के व्यक्तित्व विकास का मील का पत्थर बताते हुए पूरी टीम, सहयोगी संस्थानों और अतिथियों के प्रति आभार जताया।
इवेंट समन्वय: सुश्री सिमरन राहिल एवं समृद्धि पाठक ने आयोजन की रूपरेखा से क्रियान्वयन तक महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।
प्रायोजक सहयोग: ग्राफिक एरा, सुमसन्स, लुधियाना होज़री, लेक हिल, पूरनमल एंड संस, अनारा क्रिएशन, चाय लोक और यशवर्धन सेलिब्रेशन्स।
समापन: प्रधानाचार्य प्रवेश मेहरा ने सभी वक्ताओं और विशिष्ट अतिथियों को सम्मानित किया TEDx AVBIL Youth ने छात्रों को किताबों से आगे बढ़कर वैश्विक सोच, सकारात्मक ऊर्जा और वास्तविक जीवन से जुड़ाव का अवसर दिया—यही “आज की आवाज” सचमुच “कल की गूंज” बनती हुई दिखाई दी।
नैनीताल में भारी बारिश का अलर्ट, 25 अगस्त को बंद रहेंगे स्कूल नैनीताल, 24 अगस्त मौसम विभाग द्वारा जारी पूर्वानुमान में 25 अगस्त को जनपद नैनीताल में भार…
खबर पढ़ें12वीं इंटर स्कूल शतरंज प्रतियोगिता गोवर्धन हाल में आज से नैनीताल, 24 अगस्त। पर्वतीय संस्कृतिक समिति के तत्वावधान में 12वीं इंटर स्कूल शतरंज प्रतियोगिता का…
खबर पढ़ें
Leave a Comment:
You must be logged in to like/unlike or post a comment. Login Here to continue.