हल्द्वानी: मलिक का बगीचा मदरसा और मस्जिद ढहाए जाने के बाद क्षेत्र में तनाव

by Ganesh_Kandpal

Feb. 8, 2024, 7:03 p.m. [ 1794 | 0 | 0 ]
<<See All News



हल्द्वानी। हल्द्वानी के थाना बनभूलपुरा क्षेत्र के अंतर्गत मलिक के बगीचे में अवैध मदरसे एवं नमाज स्थल को आज नगर निगम की टीम ने जेसीबी मशीन लगाकर ध्वस्त कर दिया है। नगर आयुक्त पंकज उपाध्याय, सिटी मजिस्ट्रेट ऋचा सिंह, एसडीएम परितोष वर्मा समेत नगर निगम की बड़ी संख्या में टीम मौजूद रही। जहां पर अवैध मदरसे एवं नमाज स्थल को जेसीबी लगाकर ध्वस्त किया गया, कोई किसी कार्रवाई के दौरान मलिक के बगीचे के आसपास के रहने वाले तमाम अराजक तत्वों ने पुलिस प्रशासन और पत्रकारों के ऊपर जमकर पथराव किया है। जिसमें कई पुलिसकर्मी और पत्रकार घायल हुए हैं जिसके बाद पुलिस ने अराजक तत्वों से बल पूर्वक कार्यवाई की पुलिस ने आसु गैस भी छोड़े। पुलिस ने बल प्रयोग किया तो भीड़ उग्र हो गई और कई वाहनों को आग लगा दी। जिससे स्थिति तनावपूर्ण हो गई। बवाल बढ़ा तो पुलिस को आंसू गैस के गोले दागने पड़े। हालात बिगड़े तो पुलिस ने जमकर बल प्रयोग किया और भीड़ को तितर बितर करने के लिए आंसू गैस के गोले दागे। जब भीड़ नहीं मानी तो पुलिस ने लाठियां भांजकर भीड़ को तितिर बितर कर दिया। बता दें कि विगत दिनों वनभूलपुरा स्थित मलिक के बगीच में प्रशासन और नगर निगम की टीम ने ध्वस्तीकरण की कार्यवाही की थी जिसके बाद प्रशासनिक अमले ने मदरसा और मस्जिद को सील कर दिया था। इधर इस मामले में गुरूवार को हाईकेार्ट में सुनवाई हुई हाईकोर्ट की ओर से याची को राहत नहीं मिली तो प्रशासन ने ध्वस्तीकरण की कार्यवाही शुरू कर दी। शाम को प्रशासन की टीम भारी संख्या में पुलिस फोर्स के साथ मलिक का बगीचा पहुंची और मस्जिद और मदरसे पर बुलडोजर चला दिया। कार्यवाही शुरू होने से पहले ही पुलिस ने वनभूलपुरा जाने वाले रास्तों को बंद कर दिया था। प्रशासन भारी संख्या में पुलिस बल और पीएसी के जवानों के साथ वहां पहुंची और मदरसा और मस्जिद पर बुलडोजर चला दिया जिससे वहां पर तनाव की स्थिति पैदा हो गई। मौके पर लोगों की भीड़ जुटनी शुरू हो गई जिसके बाद वहां पर पथराव शुरू हो गया जिससे मामला बिगड़ गया। देखते ही देखते भीड़ उग्र हो गई जमकर बवाल होने लगा। उग्र हुई भीड़ ने कई वाहनों को आग के हवाले कर दिया जिससे हालात बिगड़ गए। कवरेज करने गए मीडिया कर्मियों से मारपीट कर दी गई। वहीं पथराव में कई पुलिस कर्मी घायल हो गए। मामला बिगड़ता देख पुलिस को आंसू गैस के गोले दागने पड़े जिसके बाद मामला फिर गरमा गया। माहौल गरमाने लगा तो बाजार क्षेत्र की सभी दुकानें बंद कर दी गई।


Leave a Comment:

You must be logged in to like/unlike or post a comment. Login Here to continue.

Search
Explore News by Type
Card image cap Public_Interest

हल्द्वानी वनभूलपुरा क्षेत्र में डीएम ने लगाया कर्फ़्यू, दंगाइयों क…

मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने हल्द्वानी के बनभूलपुरा में अवैध निर्माण को हटाये जाने के दौरान पुलिस एवं प्रशासन के अधिकारियों एवं कार्मिकों पर हुए हमले …

खबर पढ़ें
Card image cap Public_Interest

अप्रैल से चलेगी पहली मानसखण्ड एक्सप्रेस ट्रेन: महाराज

देहरादून :पर्यटन मंत्री श्री सतपाल महाराज की गरिमामयी उपस्थिति में पर्यटन विभाग एवं आई०आर०सी०टी०सी० के मध्य देश के विभिन्न क्षेत्रों से राज्य के अल्पज्ञात गंतव्यो…

खबर पढ़ें