by Ganesh_Kandpal
April 17, 2024, 11:17 a.m.
[
513 |
0
|
0
]
<<See All News
नैनीताल के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के कुशल नेतृत्व में नैनीताल पुलिस ने दिल्ली के पतिपत्नी की जोड़ी धर दबोची है। पति-पत्नी की यह जोड़ी होंडा सिटी कार से आकर हल्द्वानी में चोरी करते थे। भीड-भाड़ का फायदा उठाकर कपड़े बदलकर दूसरी चोरी की फिराक में रहते थे।
पुलिस के मुताबिक वादिनी इन्द्रा निवासी- चॉदनी चौक बल्यूटिया, आनन्दपुर द्वारा कोतवाली हल्द्वानी में तहरीर दी कि कालूसिद्व मन्दिर के सामने वाली रोड में कपड़े के ठेले के पास अज्ञात द्वारा उसके पर्स जिसमें 01 जोडी सोने के झुमके, 01 चॉदी की पायल व 7000 रुपए नगदी चोरी कर लिए है, शिकायत के आधार पर धारा- 379 भादवि का अभियोग पंजीकृत कर विवेचना उपनिरीक्षक
श्याम सिंह बोरा के सुपुर्द की गई मामले में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रहलाद नारायण मीणा द्वारा घटना में संलिप्त की शीध्र गिरफ्तारी हेतु दिये गये निर्देश पर प्रकाश चंद्र पुलिस अधीक्षक नगर हल्द्वानी एवं क्षेत्राधिकारी हल्द्वानी नितिन लोहनी के पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक कोतवाली उमेश मलिक के नेतृत्व में गठित पुलिस टीम द्वारा आस-पास पूछताछ, सीसीटीवी खॅगालने एवं अन्य कार्यवाही के उपरान्त आज 16 अप्रैल को पुलिस टीम द्वारा महिला के पर्स से सामान चोरी करने में संलिप्त पति-पत्नी को टॉडा जंगल के पास पुनः घटना कारित करने आते हुए गिरफ्तार किया गया। उनके कब्जे से चोरी किये गये आभूषण एवं नगदी बरामद की गयी। आवश्यक कार्यवाही की जा रही है।
पुलिस ने बताया कि मॉ-बेटा एवं पत्नी अपनी होन्डा सिटी कार से आकर वाहन को बरेली रोड पर खड़ी कर सास-बहु कालू सिद्व मन्दिर के पास बाजार में भीड़-भाड़ का फायदा उठाकर चोरी करने के बाद ई-रिक्शा से अपने वाहन में जाकर कपड़े बदलकर फिर चोरी करने की फिराक में रहते थे। उक्त अभियुक्त गणों के विरुद्ध मुरादाबाद में चोरी के कई अभियोग दर्ज है। जिनके बारे में जानकारी की जा रही है।
पुलिस ने वसीम उम्र- 30 वर्ष पुत्र बजीर अहमद निवासी- मुफटीटोला इमली वाली मस्जिद मुरादाबाद हाल- काला महल जामा मस्जिद दिल्ली व आसिया उम्र- 25 वर्ष पत्नी वसीम निवासी मुफटीटोला इमली वाली मस्जिद मुरादाबाद हाल- काला महल जामा मस्जिद दिल्ली को गिरफ्तार किया। इनके पास से 01 जोड़ी कान के सोने के टॉप्स, 01 सोने की पायल, 5000 रूपया नगद बरामद किए गए। पुलिस टीम में उपनिरीक्षक दिनेश जोशी चौकी प्रभारी मंगल पड़ाव उपनिरीक्षक श्याम सिंह बोरा, हेड कांस्टेबल इसरार एसओजी कांस्टेबल सन्तोष सिंह चौकी मंगल पड़ाव कांस्टेबल चन्दन सिंह एसओजी, कांस्टेबल भूपाल सिंह
महिला कांस्टेबल राधा रानी शामिल थे।
ए टेक्स्ट बुक ऑफ लाइकेन द लाइकेनिनाइज फंजाई पुस्तक का विमोचन फेलो ऑफ नेशनल एकेडमी तथा कुमाऊं विश्वविद्यालय के विजिटिंग प्रोफेसर प्रो रूप लाल ने किया । पु…
खबर पढ़ेंहिंदू धर्म में रामनवमी का बहुत महत्व है। हिंदू धर्म शास्त्रों के अनुसार, जो भी भक्त इस दिन पूरी श्रद्धा और विधि-विधान से मर्यादा पुरुषोत्तम श्री राम की पूजा करत…
खबर पढ़ें
Leave a Comment:
You must be logged in to like/unlike or post a comment. Login Here to continue.