by Ganesh_Kandpal
March 18, 2025, 7:22 p.m.
[
297 |
0
|
0
]
<<See All News
हल्द्वानी में 21 जून से सिटी बस सेवा होगी शुरू
प्राइवेट ऑपरेटरों को बस खरीदने के लिए तीन महीने का समय
हल्द्वानी। हल्द्वानी शहर में लंबे समय से प्रतीक्षित सिटी बस सेवा शुरू होने जा रही है। मंगलवार को काठगोदाम सर्किट हाउस में आयोजित रीजनल ट्रांसपोर्ट अथॉरिटी (RTA) की बैठक में कुमाऊं कमिश्नर दीपक रावत ने इस आशय की घोषणा की। उन्होंने बताया कि हल्द्वानी में 21 जून 2025 से सिटी बस सेवा का संचालन प्रारंभ कर दिया जाएगा।
यह सेवा प्राइवेट ऑपरेटरों के माध्यम से संचालित होगी, जिन्हें बस खरीदने के लिए तीन महीने का समय दिया गया है।
⸻
168 किलोमीटर के दायरे में चलेंगी बसें
हल्द्वानी में सिटी बसें कुल 168 किलोमीटर के दायरे में संचालित की जाएंगी। इसके लिए प्रशासन द्वारा छह प्रमुख रूट निर्धारित किए गए हैं:
1. रूट नंबर- 1 (45.60 किमी):
रानीबाग → रोडवेज बस स्टैंड → स्टेडियम रोड → मुखानी → कुसुमखेड़ा → ब्लॉक → फतेहपुर → लामाचौड़ → भाखड़ा → कठघरिया → चौफुला चौराहा → चंबलपुल → पनचक्की → हाइडिल गेट → वापस रानीबाग
2. रूट नंबर- 2 (33.60 किमी):
बस स्टेशन → मंगलपड़ाव → गांधी स्कूल → तीनपानी → उत्तराखंड ओपन यूनिवर्सिटी → टीपीनगर → देवलचौर → पंचायत घर → पाल कॉलेज → आरटीओ → कुसुमखेड़ा → लालडांठ → पनचक्की → मुखानी → कालाढूंगी चौराहा → वापस बस स्टेशन
3. रूट नंबर- 3 (33.60 किमी):
बस स्टेशन → काठगोदाम रेलवे स्टेशन → सर्किट हाउस → स्टेडियम → तीनपानी → गोरा पड़ाव → गन्ना सेंटर → टीपीनगर → एसटीएच → धान मिल → पीलीकोठी → मुखानी → कालाढूंगी चौराहा → वापस बस स्टैंड
4. रूट नंबर- 4 (12.20 किमी):
बस स्टेशन → सिंधी चौराहा → रामपुर रोड → देवलचौड़ → बिड़ला स्कूल → गैस गोदाम रोड → सेंट्रल अस्पताल → मुखानी → कालाढूंगी चौराहा → वापस बस स्टेशन
5. रूट नंबर- 5 (18.80 किमी):
बस स्टेशन → दुर्गा सिटी सेंटर → नवाबी रोड → मुखानी → कुसुमखेड़ा → कमलुवागांजा → लामाचौड़ → भांखड़ा
6. रूट नंबर- 6 (21.60 किमी):
बस स्टेशन → स्टेडियम रोड → मुखानी → कुसुमखेड़ा → ऊंचापुल → चौफुला → कठघरिया चौराहा → कमलुवागांजा → गुरुकुल स्कूल → ब्लॉक → मुखानी → कालाढूंगी चौराहा से बस स्टैंड
लेक ब्रिज चुंगी का ठेका 2.88 करोड़ रुपये में आवंटित नैनीताल: नगर के प्रमुख प्रवेश द्वार पर स्थित लेक ब्रिज चुंगी का ठेका इस वर्ष 2,88,88,999 रुपये में नैन…
खबर पढ़ेंउत्तराखंड के दूरस्थ पहाड़ी क्षेत्रों में छुपी प्रतिभाओं को मंच देने के उद्देश्य से पहली बार राज्य स्तरीय युवा महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है। इस भव्य आयोजन का न…
खबर पढ़ें
Leave a Comment:
You must be logged in to like/unlike or post a comment. Login Here to continue.