वर्षाकाल को देखते हुये नदी,नाले गधेरे के पास ना जाएं: ज़िलाधिकारी

by Ganesh_Kandpal

July 6, 2023, 8:09 p.m. [ 184 | 0 | 0 ]
<<See All News



जिलाधिकारी वंदना की अध्यक्षता में गुरूवार को कैम्प कार्यालय हल्द्वानी में जनसुनवाई आयोजित हुई। डीएम ने आम जनमानस की समस्याआं एव शिकायतों का संज्ञान गंभीरता से लिया जिसमें विभिन्न लोगो ने पेयजल, सडक, विद्युत , पेंशन, अतिक्रमण,विद्युत, आवास, आर्थिक सहायता, धोखाधड़ी के मामले के साथ ही दर्जनों शिकायतें व समस्याएं दर्ज हुई।
डीएम ने जनसुनवाई के दौरान अधिकतर समस्याआं एवं शिकायतों को निस्तारित करते हुए शेष समस्याओं व शिकायतों को दूरभाष के माध्यम से सम्बन्धित अधिकारियों को प्राथमिकता के आधार पर शीघ्र समाधान एवं निस्तारित करने के निर्देश दिए।
जिलाधिकारी ने कहा कि भारी वर्षा का अलर्ट है सड़क मार्गों पर जितने भी रपटे बने है उन संवेदनशील मार्गों पर पुलिस की तैनाती कर दी गई है। उन्होंने आम जनमानस से अपील की है कि वर्षाकाल को देखते हुये नदी,नाले गधेरे के पास ना जाएं। साथ ही नदी, नालों के समीप निवास करने वाले व्यक्तियों को दूर जाने को कहा है। उन्हांने कहा अनावश्यक किसी भी दशा में अपने वाहनो को नदी नालों से पार करने का प्रयास न करें। उन्होंने कहा कि जनपद के जितने मार्ग क्षतिग्रस्त है उन मार्गां को जल्द ही आवागमन हेतु सुचारू कर दिया जायेगा इसलिए लिए प्रशासन 24 घंटे अलर्ट पर है।
ग्राम आमखेडा,नयागांव कटान चोरगलिया क्षेत्र के लोगों द्वारा जिलाधिकारी को बताया गया कि चोरगलिया प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र मे चिकित्सक काफी समय से उपलब्ध नहीं है। उनके द्वारा बताया गया कि चोरगलिया हल्द्वानी से 25 किमी दूर है बरसात का सीजन के दौरान सांप के काटने की सम्भावना बनी रहती है उन्होंने प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र में चिकित्सक की तैनाती का अनुरोध किया जिस पर जिलाधिकारी ने मुख्य चिकित्साधिकारी को तत्काल चिकित्सक तैनाती के आदेश दिये। पार्षद मनोज जोशी ने कहा कि बरेली रोड मण्डी से धानमिल के मध्य मार्ग में काफी गड्ढे होने से कभी भी दुर्घटना हो सकती हैं। उन्होंने मार्ग मरम्मत कराने का अनुरोध किया। जिलाधिकारी ने सिटी मजिस्ट्रेट व अधिशासी अभियंता लोनिवि से तत्काल स्थलीय निरीक्षण कराया।निरीक्षण में पाया गया कि सड़क की हालत खराब है। जिलाधिकारी ने एक सप्ताह के भीतर सड़क को दुरुस्त करने के निर्देश ई ई लोनिवि को दिए।

इसके साथ ही जनसुनवाई में ग्राम प्रधान डीकर सिंह मेवाडी ने विकास खण्ड ओखलकांडा के अन्तर्गत ग्राम पंचायत ककोड़ की ओर सड़क विधायक निधि एवं श्रमदान से बनाई गई। उन्होंने दैवीय आपदा मद से दीवार निर्माण एवं सडक मरम्मत कराने का अनुरोध किया। इसके साथ ही भुवन चन्द्र, जगदीश चन्द्र, केशव चन्द्र निवासी सुभाष नगर ने भूमि को फ्रीहोल्ड कराने का अनुरोध किया साथ ही ग्राम प्रधान नन्दन सिंह बोरा ने चोरगलिया क्षेत्र की सिंचाई नहरों की मरम्मत कराने एवं कैलाश नदी का मुहाना खुलवाने का अनुरोध किया।


Leave a Comment:

You must be logged in to like/unlike or post a comment. Login Here to continue.

Search
Explore News by Type
Card image cap Public_Interest

बहू को बचाने के लिए गुलदार से भिड़ी सास

रुद्रप्रयाग। उत्तराखंड के रुद्रप्रयाग में अगस्त्यमुनि के फलई गांव की 62 वर्षीय जानकी देवी ने गुलदार से भिड़कर अपनी बहू पूनम देवी की जान बचा ली। बुजुर्ग के सिर …

खबर पढ़ें
Card image cap Public_Interest

शहरी विकास मंत्री ने हल्द्वानी शहर के आन्तरिक मार्गों के निर्माण …

* शहरी विकास एवं आवास वित्त, विधायी एवं संसदीय कार्य, मंत्री प्रेम चन्द्र अग्रवाल ने गुरूवार को नगर निगम सभागार में सम्बोधित करते हुये कहा कि बैंणी सेना लगन…

खबर पढ़ें