by Ganesh_Kandpal
April 3, 2023, 7:38 p.m.
[
172 |
0
|
0
]
<<See All News
कुमाऊं के प्रवेश द्वार हल्द्वानी में सूचना का अधिकार से संबंधित अपीलों की सुनवाई के लिए आयोग का क्षेत्रीय कार्यालय एवं वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग की व्यवस्था किए जाने की कवायद शुरू हो गई है इस सिलसिले में राज्य सूचना आयुक्त श्री अनिल चंद पुनेठा ने सोमवार को तहसील परिसर में प्रस्तावित जगह का स्थलीय निरीक्षण किया।
इस दौरान उन्होंने कहा कि आयोग में सुनवाई के लिए कुमाऊं के लोगों को देहरादून जाना पड़ता था जिससे लोगों का समय व धन की बर्बादी होती थी। ऐसे में सरकार ने यह निर्णय लिया है कि हल्द्वानी में वीसी के जरिए लोगों की सुनवाई हो सके वही भविष्य में राज्य सूचना आयोग का क्षेत्रीय कार्यालय भी हल्द्वानी में स्थापित किया जाए। इस पर भी विचार किया जा रहा है, इसका विस्तृत प्रस्ताव जिला प्रशासन द्वारा शासन को भेजा जाएगा ताकि इस दिशा में जल्द से जल्द फैसला लिया जा सके। आम जनमानस को कोई परेशानियां ना हो और आम जनमानस को सूचना का अधिकार अधिनियम 2005 के अंतर्गत तहसीलों में अभिलेखों के रखरखाव की स्थिति का भी जायजा लिया।
उन्होंने कहा कि आयोग की इस व्यवस्था से वाद कार्यों एवं विभागीय लोक सूचना अधिकारियों/ अपीली अधिकारियों को लाभ होगा तथा उनके धन व समय की भी बचत होगी साथ ही आयोग को भी अपीलो के निस्तारण में सहूलियत होगी और साथ ही अपीलो का निस्तारण भी तेजी से होगा। श्री पुनेठा ने कहा कि लोकतंत्र की मजबूती में सूचना का अधिकार का मजबूत होना निहायत जरूरी है, इसके लिए सभी विभागीय लोक सूचना अधिकारी एवं अपीलीय अधिकारी आईटीआई के प्रति सकारात्मक भाव रखें तथा पारदर्शिता के हितों के लिए अपने दायित्व का निर्वहन करें।
श्री पुनेठा ने बताया कि हल्द्वानी में आयोग का वीसी कार्यालय स्थापित होने से अपील कर्ता एवं लोक सूचना अधिकारियों से दो तरफा संवाद स्थापित करने में भी मदद मिलेगी हल्द्वानी तहसील में वीसी हाल स्थापित किए जाने के स्थान लगभग पहले तय कर लिया गया था।
उन्होंने इसके लिए निर्माण एवं स्थापना का प्रस्ताव यथाशीघ्र तैयार कर शासन को भिजवाए ताकि इस दिशा में त्वरित एवं ठोस कार्रवाई हो सके। इस अवसर अवसर पर उपजिलाधिकारी मनीष कुमार, तहसीलदार संजय सहित अन्य कार्मिक उपस्थित थे।
नैनीताल: श्री हनुमान भक्तों और जय श्री राम सेवा दल के द्वारा हनुमान जन्मोत्सव के अवसर पर ६ अप्रेल को चांट पार्क मल्लीताल में विशाल भंडारे का आयोजन किया…
खबर पढ़ेंइंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय के 36वें दीक्षांत समारोह का आयोजन आज सभागार कक्ष, राजीव गांधी नवोदय विद्यालय, तपोवन, रायपुर रोड, देहरादून में …
खबर पढ़ें
Leave a Comment:
You must be logged in to like/unlike or post a comment. Login Here to continue.