सर्दियों में घने कोहरे की वजह से सडक हादसों पर लगाम लगाने के लिए रिफलेक्टर लगाने का कार्य शुरू

by Ganesh_Kandpal

Jan. 5, 2023, 10:35 a.m. [ 209 | 0 | 0 ]
<<See All News



सर्दियों में घने कोहरे की वजह से होने वाले सडक हादसों पर लगाम लगाने के लिए जिलाधिकारी धीराज सिंह गर्ब्याल के निर्देशों के क्रम में परिवहन विभाग द्वारा दुर्घटना से बचाव हेतु वाहनों पर रिफ्लेक्टर लगाने का कार्य हुआ प्रारम्भ।
जिलाधिकारी ने बताया कि सर्दियों में हर साल दर्जनों लोग घने कोहरे के कारण सड़क हादसों में अपनी जान गंवा देते हैं। इनमें से ज्यादातर हादसे उन वाहनों के कारण होते हैं जो यातायात नियमों के पूरा नहीं करते। इनमें वो वाहन ज्यादा हैं जिनके पीछे रिफलेक्टर नहीं लगे हैं या फिर उनकी बैक लाइट काम नहीं करती। निजी वाहन व रोडवेज बसों दोनों पर ही रिफलेक्टर न के बराबर लगे होने से हादसों से निपटने के लिए एक अभियान के तहत कार्य करना होगा तभी सर्दियों में होने वाली दुर्घटनाओं पर लगाम लग सकेेगी।
सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी रश्मि भटट ने बताया कि सरकारी हो या निजी वाहन। इन पर रिफलेक्टर लगाने का अभियान अभी से शुरू कर दिया गया। काम शुरू होने से वाहन चालक रिफ्लेक्टर लगाने में रुचि दिखा रहे हैं। इसका परिणाम यह हुआ कि दर्जनों चालकों ने स्वयं अपने वाहनों पर रिफ्लेक्टर लगवाए। इसके साथ ही परिवहन विभाग द्वारा 22 वाहनों पर रिफ्लेक्टर लगवाये गये हैं। उन्होंने बताया कि वाहनों पर इंडिकेटर, रिफलेक्टर व फोग लाइट का होना जरूरी है। ऐसी व्यवस्था न होने के कारण फोग सीजन में सड़क हादसों की संभावना बढ़ जाती है। वाहन चाहे सरकारी है या फिर गैर सरकारी हर वाहन पर रिफलेक्टर व फोग लाइट अवश्य लगी होनी चाहिए। रात को वाहन की लाइट लगते ही रिफलेक्टर चमकने लगता है। बसों में हर दिन हजारों की संख्या में लोग यात्रा करते हैं। कई बार कोहरा इतना अधिक होता है कि बिल्कुल समीप आकर भी दूसरा वाहन दिखाई नहीं देता। सड़कों पर पहले ही वाहनों का दबाव अधिक है।


Leave a Comment:

You must be logged in to like/unlike or post a comment. Login Here to continue.

Search
Explore News by Type
Card image cap Public_Interest

वनभूलपुरा अतिक्रमण हटाने पर सुप्रीम कोर्ट की रोक

हल्द्वानी केस: सुप्रीम कोर्ट का बड़ा कदम सुप्रीम कोर्ट ने उत्तराखंड के हल्द्वानी में 29 एकड़ रेलवे की भूमि खाली कराने के उत्तराखंड हाईकोर्ट के आदेश को चुनौती देने…

खबर पढ़ें
Card image cap Public_Interest

हल्द्वानी:चार हज़ार से अधिक घरों को तोड़े जाने के मामले में आज …

सुप्रीम कोर्ट हल्द्वानी में चार हजार से अधिक घरों को तोड़े जाने के मामले में बृहस्पतिवार को सुनवाई करेगा। उत्तराखंड हाईकोर्ट ने एक आदेश में हल्द्वानी रेलवे स्टे…

खबर पढ़ें