एक समाज श्रेष्ठ समाज संस्था के अध्यक्ष योगेन्द्र कुमार साहू सम्मानित

by Ganesh_Kandpal

Oct. 18, 2022, 8:36 p.m. [ 228 | 0 | 1 ]
<<See All News



एक समाज श्रेष्ठ समाज संस्था अध्यक्ष योगेन्द्र कुमार साहू के नेतृत्व में संस्था के माध्यम से किए जा रहे समाजहित एवं भारतहित में कार्यों के लिए संस्था अध्यक्ष योगेन्द्र कुमार साहू को हल्द्वानी में पुनर्नवा महिला समिति के द्वारा पद्मश्री यशोधर मठपाल ने पहाड़ी टोपी पहनाकर सम्मान पत्र देकर समर्पण सम्मान से सम्मानित किया
इस दौरान एक समाज श्रेष्ठ समाज संस्था अध्यक्ष योगेन्द्र कुमार साहू ने इस सम्मान स्नेह आशीर्वाद के लिए पुनर्नवा महिला समिति की अध्यक्ष लता बोरा सचिव शांति जीना का हृदय से आभार प्रकट करते हुए कहा की संस्था की जिस दिन से स्थापना हुई है उसी दिन से संस्था लगातार समाजहित एवं भारतहित में कार्य कर रही है क्योंकि सुख समृद्धि एवं शांति से परिपूर्ण जीवन के लिए सच्चरित्र तथा सदाचारी होना ही पहली शर्त है जो उत्कृष्ट विचारों के बिना संभव नहीं है और हमें यह दुर्लभ मानव जीवन किसी भी कीमत पर निरर्थक और उद्देश्यहीन नहीं जाने देना चाहिए इसलिए लोकमंगल की कामना ही हमारे जीवन का उद्देश्य होना चाहिए क्योंकि केवल अपने सुख की चाह हमें मानव होने के अर्थ से पृथक करती है इसलिए मानव होने के नाते जब तक हम दूसरे के दु:ख दर्द में साथ नहीं निभाएंगे तब तक इस जीवन की सार्थकता सिद्ध नहीं होगी वैसे तो हमारा परिवार भी समाज की ही एक इकाई है परन्तु इतने तक ही सीमित रहने से सामाजिकता का उद्देश्य कभी पूरा नहीं हो सकता हमारे जीवन का अर्थ तभी पूरा हो सकेगा जब हम समाज को ही अपना परिवार माने तभी मानवता में सज्जानता निहित है जो सदाचार का पहला लक्षण है और मनुष्य की यही एक शाश्वत पूंजी है जिससे हमारे भारत देश की अटूट स्वतंत्रता को बनाऐं रखने में हम सभी भारतवासियों के साथ भारत देश को भी और मजबूती मिलेगी इसलिए एक समाज श्रेष्ठ समाज संस्था हमेशा समाजहित एवं भारतहित में कार्य करती है और आगे कई हजार गुना तेजी से कार्य करेगी जिससे हमारा भारत देश जल्द से जल्द विश्व गुरु बन सके
इस दौरान संरक्षक हरीश चन्द्र पाण्डेय कोषाध्यक्ष बलराम हालदार पूजा लटवाल मार्गदर्शक आशा शुक्ला पूर्व चेयरमैन रेनू अधिकारी पूर्व ब्लाक प्रमुख सुमित्रा प्रसाद वरिष्ठ कांग्रेस नेता ललित जोशी पुनर्नवा महिला समिति अध्यक्ष लता बोरा उपाध्यक्ष यशोदा रावत सचिव शांति जीना कोषाध्यक्ष सुरभि कालाकोटी प्रचार सचिव कल्पना रावत अंजना बोरा मंजू बनकोटी किरन बिष्ट कुसुम बोरा जानकी पोखरिया उषा नयाल प्रेमा बृजवासी तुलसी रावत जया बिष्ट रितिक साहू सुशील राय दीपक कुमार आदि सैकड़ों लोग उपस्थित रहे


Leave a Comment:

You must be logged in to like/unlike or post a comment. Login Here to continue.

Search
Explore News by Type
Card image cap Public_Interest

उत्तराखंड: ईमेल पर करें शिकायत, अब दोनों मंडल आयुक्त 48 घंटे …

उत्तराखंड के शहरों के स्वच्छता रैंकिंग में पिछड़ने पर गहरी चिंता जताते हुए हाईकोर्ट ने कड़ा कदम उठाया है। अब हाईकोर्ट खुद एक ई-मेल आईडी बनाएगा, जिसमें प्रदेश…

खबर पढ़ें
Card image cap Politics

पर्वत पुत्र स्व. नारायण दत्त तिवारी के जन्मदिन के अवसर पर बीड़ी प…

आज मंगलवार को नगर कॉंग्रेस कमेटी ने नगर अध्यक्ष अनुपम क़बड़वाल के नेतृत्व में उत्तराखंड व उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री, पूर्व राज्यपाल पर्वत पुत्र स्व. नारायण दत्…

खबर पढ़ें