बनभूलपुरा हिंसा के दौरान घायल व पीड़ित पत्रकारों को मुआवजा दिए जाने की मांग

by Ganesh_Kandpal

Feb. 27, 2024, 7:35 p.m. [ 115 | 0 | 0 ]
<<See All News



हल्द्वानी। बनभूलपुरा हिंसा के दौरान घायल व पीड़ित पत्रकारों को मुआवजा दिए जाने की मांग को लेकर मंगलवार को विभिन्न पत्रकार संगठनों की कोर कमेटी के संयोजक राहुल दरम्वाल की अगुवाई में समस्त पदाधिकारियों ने पांच सूत्रीय मांगों को लेकर कुमाऊं आयुक्त दीपक रावत से मुलाकात करते हुए उनके माध्यम से मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को संबोधित एक ज्ञापन भेजा। आयुक्त श्री रावत द्वारा सीएम को भेजे गए ज्ञापन में पत्रकारों की कोर कमेटी के पदाधिकारियों ने कहा कि बीते आठ फरवरी को बनभूलपुरा क्षेत्र में धार्मिक स्थल ढहाये जाने के दौरान वहां पर पत्थराव व आगजनी जैसी घटना हो गई थी। घटना को कवरेज करने के लिए पहुंचे स्थानीय पत्रकारों को भी पत्थराव व आगजनी जैसी घटनाओं का सामना करना पड़ा। इस दौरान कई पत्रकार घायल हो गए थे और कई पत्रकारों की उपद्रवियों द्वारा गाड़िया व कैमरे तोड़ दिए थे। हम घटना के बाद पत्रकारों ने विभिन्न अस्पतालों में अपने स्तर पर इलाज कराया। इसका आज तक किसी भी पत्रकार को मुआवजा नहीं दिया गया है। पत्रकारों ने घायल पत्रकारों के इलाज में हुआ खर्च तथा क्षतिग्रस्त (जलाए अथवा चुराए गए) वाहनों का वास्तविक मुआवजा प्रदान करने की भी मांग की है। साथ ही कोर कमेटी ने राज्य सरकार व कुमाऊं आयुक्त से मांग की है कि क्षतिग्रस्त वाहनों के बदले दिए जाने वाले वाहन मुआवजा के बाद नए वाहनों के पंजीकरण में परिवहन विभाग द्वारा लिए जाने वाला शुल्क पीड़ित पत्रकारों को माफ किया जाए। उन्होंने कहा कि इस सदंर्भ में अगर प्रशासन बैठक करता है तो उसमें कोर कमेटी के कुछ पदाधिकारियों को शामिल किया जाए और उनसे भी विचार लिए जाए। ज्ञापन देने वालों में पत्रकार गणेश पाठक, दीपक भंडारी, सुरेश पाठक, जगमोहन राँतला, राजेश सरकार, संजय रावत, संजय प्रसाद, विनोद कुमार, गुरुमीत सिंह स्वीटी, कुलदीप रौतेला, दया जोशी, चंदन, पवन कुमार, वंदना आर्या, विनोद कांडपाल, पंकज सक्सेना, रक्षित, वीरेन्द्र समेत तमाम पत्रकार मौजूद थे।


Leave a Comment:

You must be logged in to like/unlike or post a comment. Login Here to continue.

Search
Explore News by Type
Card image cap Public_Interest

एन के आर्या क्रिकेट टूर्नामेंट जारी:आज खेले गये तीन मैच

आज डीएसए मैदान नैनीताल में स्वर्गीय एन के आर्या मैमोरियल चेरिटेबल ट्रस्ट द्वारा आयोजित एवं केनरा बैंक नैनीताल द्वारा प्रायोजित स्व. एन के आर्या मेमोरियल क्रिके…

खबर पढ़ें
Card image cap Public_Interest

नैनीताल: राजभवन मार्ग में कूड़ा वाहन खाई में गिरा,१ की मौत

नैनीताल। नैनीताल में नगर पालिका का कूड़ा वाहन राजभवन मार्ग पर डीएसबी परिसर के पास अनियंत्रित होकर करीब 500 फीट गहरी खाई में जा गिरा। वाहन सवार एक व्यक्ति …

खबर पढ़ें