चौफुला जंगलात चौकी: जल समस्या के समाधान हेतु जिलाधिकारी का निरीक्षण

by Ganesh_Kandpal

July 21, 2024, 3:26 p.m. [ 460 | 0 | 0 ]
<<See All News



बरसात के समय चौफुला जंगलात चौकी के पास पहाड़ से आने वाले पानी और मलबे की समस्या ने क्षेत्र के निवासियों के घरों को खतरे में डाल दिया है। चौफुला से चंबल पुल तक नहर कवरिंग कार्य के बाद से पानी की निकासी में समस्या उत्पन्न हो रही है। इन समस्याओं के स्थाई और तात्कालिक समाधान हेतु जिलाधिकारी वंदना सिंह ने आज क्षेत्र का निरीक्षण किया।

निरीक्षण के दौरान, डीएम को स्थानीय लोगों ने अपने सुझाव भी दिए। तात्कालिक समस्या के समाधान हेतु डीएम ने निर्देश दिया कि क्षेत्र में अलर्ट के दौरान हर समय जेसीबी मशीन तैनात रहेगी ताकि हर प्रकार की समस्या का यथा शीघ्र समाधान किया जा सके। सिंचाई विभाग द्वारा जंगलात चौकी से चौफुला होते हुए जल निकासी के लिए नाले निर्माण का कार्य प्रस्तावित कर शासन को स्वीकृति हेतु भेजा गया है, जिसकी लागत लगभग एक करोड़ रुपए है और टेंडर भी कर लिया गया है।

डीएम ने नाले से ऊपर 70 मीटर क्षेत्र में वन और सिंचाई विभाग को संयुक्त सर्वे कर रिपोर्ट देने के निर्देश दिए। स्थानीय लोगों का कहना है कि अगर नाले को ऊपर डायवर्ट कर दिया जाए तो नीचे की ओर पानी कम आएगा और आबादी सुरक्षित रहेगी।

सिंचाई विभाग द्वारा स्थाई समाधान के लिए तैयार की गई कार्ययोजना के तहत जंगलात चौकी के अपस्ट्रीम में नाले के दोनों पार्श्व में 10.00 मीटर लंबाई में आर०आर० स्टोन मैशनरी की दीवार नाले के दोनों साइड लगाने का प्रावधान किया गया है। जंगलात चौकी से चौफुला चौराहा तक 250.00 मीटर लंबाई में सड़क की खुदाई कर 1.20 मीटर व्यास का ह्यूम पाइप डालकर जल निकासी की व्यवस्था की जाएगी।

निरीक्षण के दौरान विधायक हल्द्वानी सुमित हृदयेश, सिटी मजिस्ट्रेट ए पी बाजपेई, एसडीएम परितोष वर्मा, उप नगर आयुक्त तुषार सैनी, तहसीलदार सचिन कुमार सहित क्षेत्रीय लोग मौजूद थे।


Leave a Comment:

You must be logged in to like/unlike or post a comment. Login Here to continue.

Search
Explore News by Type
Card image cap Public_Interest

डॉ.भावना तिवारी का निधन,एफ़टी आई हल्द्वानी में थी कार्यरत

डॉक्टर भावना तिवारी का आज निधन हो गया। डॉक्टर भावना तिवारी वानिकी विभाग से पीएचडी करने के बाद वर्तमान में एफ टी आई हल्द्वानी में कार्य कर रही थी । 47 वर्…

खबर पढ़ें
Card image cap Public_Interest

आयुक्त दीपक रावत ने तिकोनियां, कलसिया नाला, देवखडी नाला और स…

### हल्द्वानी - 18 जुलाई 2024 आयुक्त दीपक रावत ने तिकोनियां, कलसिया नाला, देवखडी नाला, काठगोदाम, दमुवांढूगा और प्रेमपुर लोसज्ञानी में विभिन्न नालों और …

खबर पढ़ें