कर्फ्यू प्रभावित स्थल छोड़कर इंटरनेट सेवा बहाल, आज होने वाली परीक्षा निर्धारित स्थल और समय पर होंगी

by Ganesh_Kandpal

Feb. 11, 2024, 5:19 a.m. [ 415 | 0 | 0 ]
<<See All News



*हल्द्वानी - कर्फ्यू प्रभावित क्षेत्रों में लोगों को स्वास्थ्य सुविधा की जरूरत होने पर मेडिकल एंबुलेंस की सुविधा मिल सके।इसके लिए जिलाधिकारी वंदना सिंह ने सीएमओ डा श्वेता भंडारी को मेडिकल एंबुलेंस की सुविधा के लिए हेल्पलाइन नंबर जारी करने के निर्देश दिए। इसी क्रम में प्रभावित क्षेत्रों में आम जन को आपात स्थिति में किसी भी प्रकार की असुविधा न हो स्वास्थ्य विभाग ने दो हेल्पलाइन नंबर जारी किए गए है जिनका नाम और फोन नंबर डा एन सी तिवारी, एसीएमओ 9410167445 और डा अजय,  डिस्ट्रिक्ट  इम्मुनाइजेशन अधिकारी 9412120155 है।

सुबह से कर्फ्यू प्रभावित क्षेत्र को छोड़ते हुए इंटरनेट सेवा को बहाली हो जाएगी। रोडवेज की बसे पूर्व की भांति अपने स्थलों से चल रही है। कल 11 फरवरी को आयोजित होने वाली प्रतियोगी परीक्षा अपने निर्धारित स्थल और समय पर होगी। साथ ही सब्जी मंडी भी सुचारू है जिससे लोगों को सब्जी की समस्या न हो। कर्फ्यू प्रभावित क्षेत्रों में लोगों को एसेंशियल सेवाओं की आपूर्ति हो इसके लिए सिटी मजिस्ट्रेट को राशन, दूध , सब्जी आदि आवश्यक सामग्री की आपूर्ति बनाए रखने के आदेश दिए है।


Leave a Comment:

You must be logged in to like/unlike or post a comment. Login Here to continue.

Search
Explore News by Type
Card image cap Public_Interest

हल्द्वानी: कर्फ़्यू क्षेत्र छोड़ कल से सभी स्कूल खुलेंगे

बनभूलपुरा कर्फ्यू क्षेत्र छोड़कर कल यानि सोमवार से सभी क्षेत्रों में विद्यालय और आंगनवाड़ी खोले जाएंगे इसके अलावा कल से कर्फ्यू केवल बनभूलपुरा थाना क्षेत्र के अंत…

खबर पढ़ें
Card image cap Public_Interest

आदेश: कल विकास खंड ,हल्द्वानी के समस्त प्रकार के विद्यालय कक्षा 1…

विकास खंड ,हल्द्वानी के समस्त प्रकार के विद्यालय कक्षा 1 से 12 तक संचालित ( राज0, सहायता प्राप्त, मान्यता प्राप्त, सीबीएसई, आंगनबाड़ी केंद्र सहित) कल दिनांक 9 फरव…

खबर पढ़ें