by Ganesh_Kandpal
Sept. 21, 2025, 4:22 p.m.
[
549 |
0
|
0
]
<<See All News
डामरीकरण के अगले ही दिन सड़क खुदाई, जिलाधिकारी का सख़्त फरमान – वेतन से होगी वसूली
हल्द्वानी, 21 सितंबर
देवलचौड़ चौराहे पर लोक निर्माण विभाग की बड़ी लापरवाही उजागर हुई। रात में नई डामरीकृत सड़क तैयार हुई और सुबह ही पेयजल लाइन बिछाने के लिए उसी सड़क को बुलडोजर से खोद दिया गया। सूचना मिलते ही जिलाधिकारी वंदना ने इस घटना को गंभीर लापरवाही मानते हुए अधीक्षण अभियंता, लोक निर्माण विभाग नैनीताल को तत्काल जांच और दोषियों पर कड़ी कार्रवाई के आदेश दिए।
जिलाधिकारी ने कहा कि पेयजल लाइन बिछाने के लिए एनओसी पहले ही ली गई थी, फिर भी विभाग ने आपसी समन्वय न करते हुए डामरीकरण करवा दिया। उन्होंने चेतावनी दी कि इस तरह की गलती क्षम्य नहीं होगी।
आदेश के अनुसार, एक रात पहले किए गए डामरीकरण का पूरा खर्च संबंधित लापरवाह अधिकारी के वेतन से काटा जाएगा और उसे प्रतिकूल प्रविष्टि भी दी जाएगी।
अधीक्षण अभियंता ने आश्वासन दिया कि दोषियों पर सख्त कार्रवाई होगी और इसका भुगतान सरकारी धन से नहीं किया जाएगा। जिलाधिकारी ने इस मामले की जानकारी सचिव, लोक निर्माण विभाग और मुख्यमंत्री सचिवालय को भी भेज दी है।
किच्छा में ताबड़तोड़ कार्रवाई, भारी मात्रा में नशीली दवाएँ बरामद एनडीपीएस एक्ट में केस दर्ज, “ड्रग्स फ्री उत्तराखण्ड” अभियान को बड़ी सफलता किच्छा (ऊधमसिंह नगर)…
खबर पढ़ेंतल्लीताल से मल्लीताल तक फैला अभियान रोटरी क्लब के नेतृत्व में नगर में बड़े स्तर पर स्वच्छता अभियान आयोजित हुआ, जिसमें तल्लीताल से मल्लीताल तक के क्षेत्रों को …
खबर पढ़ें
Leave a Comment:
You must be logged in to like/unlike or post a comment. Login Here to continue.