by Ganesh_Kandpal
Nov. 16, 2023, 3:13 p.m.
[
462 |
0
|
0
]
<<See All News
हल्द्वानी, 16 नवम्बर, 2023
रामपुर रोड से मदकोटा मोड तक 58 करोड से बनने वाली कुल 21 किमी सडक चौडीकरण मार्ग का आयुक्त दीपक रावत ने गुरूवार को स्थलीय निरीक्षण किया।
आयुक्त ने कहा कि बेलबाबा से रूद्रपुर तक सडक चौडीकरण का कार्य पूर्ण कर लिय गया है लेकिन बेलबाबा से रामपुर रोड पर बाइडनिंग एवं शोलडर के कार्यो में देरी होने पर नाराजगी व्यक्त की। उन्होंने कहा कि शहरीय क्षेत्रों में कार्यों को प्राथमिकता व समयावधि से करें ताकि आमजनमानस को कोई परेशानी ना हो। आयुक्त ने प्रोजेक्ट मैनेजर ब्रिडकुल आकाश दीप भट्ट को निर्देश कि प्रतिदिन के कार्यों में कितने किमी प्रगति हुई इसकी सूचना देना सुनिश्चित करें साथ ही शहरीय क्षेत्र में कार्यों को प्राथमिकता से करें।
उन्होंने कहा कि वर्तमान में 7 मीटर चौडी सडक को 10 मीटर चौडा किया जा रहा है। जिससे हल्द्वानी से रूद्रपुर के लिए रामपुर रोड बाईपास का पर्यटन की दृष्टि से बेहतर इस्तेमाल हो सके साथ ही बढती यातायात में जाम की समस्या से निजात भी मिलेगी। उन्होंने दिसम्बर 2023 तक कार्य पूर्ण करने के निर्देश ब्रिडकुल को दिये।
आयुक्त ने कहा कि मण्डल में जिन स्थानों पर सडकों पर गड्ढे हैं उन सडकों को नवम्बर 2023 तक गड्ढा मुक्त कर दिया जायेगा। उन्होंने कहा कि वर्तमान में सभी खराब मार्गां पर लोनिवि द्वारा कार्य किया जा रहा है। उन्होंने लोनिवि के अधिकारियों को निर्देश दिये ही हरहाल में 30 नवम्बर तक सडकें गडढामुक्त हों। उन्होंने कहा जो सडकें काफी खराब है लेकिन जिनका प्रस्ताव नही बन पाया उन सडकों का भी प्रस्ताव बनाने के निर्देश दिये ताकि बजट की डिमांड की जा सके।
स्थलीय निरीक्षण के दौरान प्रोजेक्ट मैनेजर ब्रिडकुल आकाश दीप भट्ट, एई रोहित नरियाल, तहसीलदार सचिन मोजूद रहे
नैनीताल- कालाढूंगी रोड घटघड़ के पास कार दुर्घटनाग्रस्त हो गई। जिसकी सूचना पुलिस को दी गई। सूचना पर उपनिरीक्षक धर्मेंद्र कुमार के नेतृत्व में स्थानीय थाना पुलि…
खबर पढ़ेंकिक्रेट टीम के पूर्व कप्तान क्रिकेटर महेंद्र सिंह धोनी अपनी पत्नी साक्षी धोनी के साथ आज बुधवार को अपने पैतृक गांव जैंती ल्वाली (अल्मोड़ा) पहुंचे। गांव पहुंचने …
खबर पढ़ें
Leave a Comment:
You must be logged in to like/unlike or post a comment. Login Here to continue.