by Ganesh_Kandpal
Dec. 6, 2023, 3:52 p.m.
[
531 |
0
|
0
]
<<See All News
हल्द्वानी -5 दिसंबर
अधिशासी अभियंता लोनिवि अशोक चौधरी ने बताया कि शासन ने हल्द्वानी क्षेत्र के 13 सड़कों व चौराहों के लिए रोड सेफ्टी ऑडिट समिति के अनुमोदन पर 1423.6 लाख के जंक्शन सुधार कार्य के लिए स्वीकृति प्रदान की है।
ईई लोनिवि अशोक चौधरी ने बताया कि हल्द्वानी शहर व आसपास की सड़कों और चौराहों के सुधार के लिए शासन ने 1423.6 लख रुपए बजट की स्वीकृत किया है। इन सड़कों में मुख्य रूप से कमलुवागांजा तिराहा कालाढूंगी रोड जंक्शन सुधार कार्य, ऊंचापुल कालाढूंगी रोड जंक्शन सुधार कार्य, लालडांठ तिराहा कालाढूंगी रोड जंक्शन सुधार कार्य, कठगरिया चौराहा कालाढूंगी रोड जंक्शन सुधार कार्य, मुखानी चौराहा कालाढूंगी रोड जंक्शन सुधार कार्य, कमलुआ गांजा रोड कालाढूंगी गैस गोदाम रोड जंक्शन सुधार कार्य, कुसुमखेड़ा तिराहा कालाढूंगी रोड जंक्शन सुधार कार्य, सिंधी चौराहा एवं मंगल पड़ाव मार्ग चौड़ीकरण एवं सुधार कार्य, रामपुर रोड पंचायत घर चौराहा जंक्शन सुधार कार्य, यातायात नगर देवलचौड़ चौराहे का सुधार कार्य, लामाचौड़ चौराहा जंक्शन का सुधार कार्य, नरीमन चौराहा काठगोदाम जंक्शन का सुधार कार्य, कालटैक्स तिराहा जंक्शन का सुधार कार्य आदि शामिल है।जल्द ही इन सभी सुधार कार्यों का निर्माण किया जाएगा।
आज न्यू क्लब नैनीताल के तत्वाधान में द्वितीय श्री गोविंद सिंह बिष्ट एडवोकेट स्मृति टेबल टेनिस प्रतियोगिता का आयोजन न्यू क्लब परिवार द्वारा किया गया। प्रतियोगिता…
खबर पढ़ेंहल्द्वानी- 05 दिसम्बर जिलाधिकारी वंदना ने रामनगर-कालाढूगी-हल्द्वानी-काठगोदाम- चोरगलिया- सितारगंज - बिजटी क्षतिग्रस्त मार्ग पटरी के सुरक्ष…
खबर पढ़ें
Leave a Comment:
You must be logged in to like/unlike or post a comment. Login Here to continue.