हल्द्वानी के वनभूलपुरा क्षेत्र में आज से शर्तो के साथ छूट

by Ganesh_Kandpal

Feb. 15, 2024, 6:01 a.m. [ 445 | 0 | 0 ]
<<See All News



हल्द्वानी के बनभूलपुरा में 8 फरवरी बृहस्पतिवार को अतिक्रमण हटाने के दौरान हुए दंगे के बाद से क्षेत्र में कर्फ्यू लगाया गया था। जिसमें जिला प्रशासन द्वारा बड़ी राहत दी गई है। डीएम नैनीताल के निर्देश पर आज बनभुलपूरा क्षेत्र के कुछ जगहों पर शर्तों के साथ छूट दी गई है।
लेकिन मामले की संवेदनशीलता को देखते हुए फोर्स पूरी तरह से तैनात रहेगी और हर व्यक्ति के ऊपर नजर रखी जाएगी, क्योंकि जिला प्रशासन ने सिर्फ कर्फ्यू में राहत दी है, पूरी तरह से कर्फ्यू नहीं हटाया गया है। हालातो पर जिला प्रशासन अपनी नजर बनाए हुए हैं। जिस तरह से इनपुट्स उनके पास आएंगे, उसके आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
आदेश (अन्तर्गत धारा-144 दण्ड प्रक्रिया संहिता 1973)
हल्द्वानी क्षेत्रान्तर्गत थाना वनभूलपुरा क्षेत्र में पूर्व से ही चिह्नित स्थल से अतिक्रमण हटाये जाने / ध्वस्तीकरण की कार्यवाही के दौरान विरोध / पत्थराव / आगजनी की घटनायें की गयी, जिस कारण क्षेत्र में कानून एवम् शान्ति व्यवस्था को खतरा उत्पन्न होने के साथ-साथ मानव जीवन एवम् लोक सम्पत्ति को क्षति/संकट का भय बना हुआ है। हल्द्वानी (जनपद नैनीताल) कुमाऊँ मण्डल का महत्वपूर्ण नगर होने के साथ ही साम्प्रदायिक रूप से अत्यन्त संवेदनशील है, अतः लोकजीवन एवम् लोक सम्पत्ति की सुरक्षा को उत्पन्न हुए खतरे का निवारण किए जाने के दृष्टिगत इस कार्यालय के आदेश संख्या 1020 (10) / 20-न्या-सहा० / 2024, दिनाँक 11-02-2024 के द्वारा कानून एवम् शान्ति व्यवस्था बनाए रखने हेतु दण्ड प्रक्रिया संहिता 1973 की धारा-144 के अन्तर्गत प्रदत्त शक्तियों को प्रयोग में लाते हुए थाना वनभूलपुरा क्षेत्रान्तर्गत पूर्णतः बन्द (कर्फ्यू) प्रभावी किया गया था। क्षेत्र की वर्तमान परिस्थितियों का संज्ञान लेते हुए उक्त कर्फ्यू के क्षेत्र की सीमा को सीमित करते हुए संशोधन किया जाना उचित है, अतः संशोधन के उपरान्त थाना वनभूलपुरा क्षेत्रान्तर्गत गौजाजाली, रेलवे बाजार, एफ.सी.आई. गोदाम परिसर में प्रातः 09-00 बजे से अपराह्न 04-00 बजे तक शिथिलता प्रदान की जाती है।
शेष वनभूलपुरा थाना क्षेत्र में प्रातः 09-00 बजे से प्रातः 11-00 बजे तक निम्न प्रतिबंधों के अधीन शिथिलता प्रदान की जाती है : क्षेत्र में आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति हेतु आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति से जुड़े हुए व्यावसायिक प्रतिष्ठान / दुकानें संचालित होंगी।- (ii) क्षेत्र के जन-सामान्य का आवश्यक वस्तुओं के क्रय-विक्रय हेतु प्रतिष्ठान / दुकानों तक आवागमन कर पायेंगे। अनावश्यक आवागमन प्रतिबन्धित होगा।

(iii) आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति करने वाले वाहनों को आवागमन की अनुमति सम्बन्धित मजिस्ट्रेट के पास के उपरान्त प्रदान की जाएगी।

(iv) उक्त अनुमति कर्फ्यूग्रस्त क्षेत्र के अन्तर्गत ही होगी, कर्फ्यूग्रस्त क्षेत्र के निवासियों का क्षेत्र से बाहर प्रवेश / निकास प्रतिबन्धित होगा।

(v) कर्फ्यूग्रस्त क्षेत्रों में निवासरत् विद्यार्थियों को बोर्ड परीक्षाओं, विश्वविद्यालय की परीक्षाओं एवम् विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं हेतु प्रवेश पत्र दिखाये जाने के उपरान्त
परीक्षा अवधि में परीक्षा स्थल तक आवागमन की अनुमति प्रदान की जाती है। इसी प्रकार, क्षेत्रान्तर्गत विद्यालयों के कार्मिकों को परीक्षा केन्द्र तक बोर्ड ड्यूटी / परीक्षा ड्यूटी हेतु आवागमन की अनुमति प्रदान की जाती है।

यह आदेश आम जनता को संबोधित है। चूंकि वर्तमान में मेरे समक्ष ऐसी परिस्थितियां नहीं है और न ही संभव है कि इस आदेश की पूर्व सूचना प्रत्येक व्यक्ति को दी जा सके। अतः यह आदेश एक पक्षीय पारित किया जाता है। आदेश से व्यथित व्यक्ति दण्ड प्रक्रिया संहिता 1973 की धारा 144 (5) के अन्तर्गत अधोहस्ताक्षरी के न्यायालय में आवेदन प्रस्तुत कर सकेगा। अत्यंत विशेष परिस्थितियों में अद्यो हस्ताक्षरी के संतुष्ट होने पर आवेदक को किसी भी लागू शर्तों से छूट दी जाएगी। इस आदेश का उल्लंघन करने वाले व्यक्ति के विरूद्ध दण्ड प्रक्रिया संहिता की धारा 188 के अन्तर्गत कार्यवाही की जायेगी।

यह भी आदेशित किया जाता है कि इस आदेश की सूचना ध्वनि विस्तारक यंत्र से हल्द्वानी क्षेत्रान्तर्गत दी जाये एवम् आदेश की एक प्रति कार्यालय के नोटिस बोर्ड पर पुलिस थाना एवम् अन्य सार्वजनिक स्थानों पर चस्पा की जाये।


Leave a Comment:

You must be logged in to like/unlike or post a comment. Login Here to continue.

Search
Explore News by Type
Card image cap Public_Interest

अवैध सम्बन्धों के चलते हुई थी प्रकाश की हत्या ,बनभूलपुरा दंगे क…

बनभूलपुरा दंगे की घटना से नहीं निकला मृतक प्रकाश की हत्या का सम्बन्ध, अवैध सम्बन्धों के चलते हुई थी प्रकाश की हत्या दिनाँक 09.02.24 को थाना बनभूलपुरा को …

खबर पढ़ें
Card image cap Public_Interest

राम सेवक सभा नैनीताल में हुआ १८ बटुकों का उपनयन संस्कार

आज श्री राम सेवक सभा मल्लीताल द्वारा सामूहिक उपनयन संस्कार का आयोजन किया गया। आचार्य भगवती प्रसाद जोशी एवं गणेश चन्द्र कांडपाल ने पूर्ण विधि विधान से संस्कार स…

खबर पढ़ें