by Ganesh_Kandpal
Sept. 7, 2024, 5:10 p.m.
[
94 |
0
|
0
]
<<See All News
*हल्द्वानी, 07 सितम्बर 2024* – हल्द्वानी में जिला उद्योग केंद्र के सभागार में एक महत्वपूर्ण क्रेता-विक्रेता कार्यशाला का आयोजन किया गया, जिसकी अध्यक्षता मुख्य विकास अधिकारी अशोक कुमार पांडे ने की। इस कार्यशाला का उद्देश्य स्थानीय उद्यमियों को उद्यम संचालन में आ रही चुनौतियों का समाधान प्रदान करना, सरकारी योजनाओं से जोड़ना और एनआरएलएम एवं रीप परियोजना के समूहों/सहकारी संगठनों के सदस्यों को आर्थिक लाभ दिलाना था।
मुख्य विकास अधिकारी अशोक कुमार पांडे ने उद्यमियों से खुला संवाद किया और उनके अनुभवों को सुना। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे उद्यमियों को सरकारी योजनाओं के तहत ऋण और अन्य सुविधाएं प्रदान करने के लिए ठोस कार्ययोजना तैयार करें। इसके अलावा, उद्यमियों को पैकेजिंग, ब्रांडिंग और विपणन की विस्तृत जानकारी भी दी गई ताकि उनके व्यापार को गति मिल सके।
कार्यशाला में लगभग 100 उद्यमियों ने हिस्सा लिया और अपने अनुभव साझा किए। उद्यमियों ने अपने व्यापारिक अनुभवों और चुनौतियों के बारे में चर्चा की और कार्यशाला से प्राप्त मार्गदर्शन की सराहना की।
मुख्य विकास अधिकारी ने आरबीआई, रीप और एनआरएलएम के अधिकारियों को निर्देशित किया कि वे उद्यमियों को अधिकतम लाभ दिलाने के लिए ठोस योजनाएं बनाएं और कार्यवाही शीघ्र प्रारंभ करें। उन्होंने जोर दिया कि योजनाओं को पीपीपी (पब्लिक-प्राइवेट पार्टनरशिप) मोड पर लागू किया जाए ताकि उद्यमियों को अधिकतम लाभ मिल सके।
इस अवसर पर परियोजना निदेशक, महाप्रबंधक जिला उद्योग केंद्र, रीप और एनआरएलएम के अधिकारी भी उपस्थित थे। कार्यशाला के अंत में सभी उद्यमियों को आश्वस्त किया गया कि उनके सुझावों पर गंभीरता से विचार कर योजनाओं को धरातल पर उतारने के प्रयास किए जाएंगे।
नैनीताल, 7 सितंबर 2024: नैनीताल के प्रसिद्ध माँ नैना देवी मंदिर में आगामी व्रत एवं धार्मिक पर्वों की तिथियों की घोषणा कर दी गई है। आचार्य श्री बसंत बल्लभ पां…
खबर पढ़ेंकुमाऊं विश्वविद्यालय शिक्षक संघ (कूटा) ने जिलाधिकारी नैनीताल को पत्र लिखकर अनुरोध किया है कि श्री नंदा देवी महोत्सव, जो नैनीताल में 1903 से मनाया जा रहा है…
खबर पढ़ें
Leave a Comment:
You must be logged in to like/unlike or post a comment. Login Here to continue.