by Ganesh_Kandpal
Aug. 20, 2024, 6:34 p.m.
[
436 |
0
|
0
]
<<See All News
हल्द्वानी, 20 अगस्त 2024 - गायत्री नगर शिवालिक विहार में देवखडी नाले के पानी से हुए नुकसान का जायजा लेते हुए जिलाधिकारी वंदना ने कहा कि इस क्षेत्र के लगभग 300 से 400 घरों में मलवा आने के कारण काफी नुकसान हुआ है। उन्होंने प्रभावित लोगों को हर संभव मदद देने का आश्वासन दिया है।
राजस्व विभाग ने शाम 4 बजे तक सौ लोगों को अहेतुक राशि प्रदान कर दी है, और सर्वे जारी है। अन्य प्रभावितों को भी आज रात तक राहत राशि दे दी जाएगी। जिलाधिकारी ने कई घरों का स्थलीय निरीक्षण किया और स्थानीय लोगों से मुलाकात की। उन्होंने कहा कि जिन लोगों के घरों को नुकसान हुआ है, प्रशासन द्वारा उन्हें तत्काल सहायता राशि मौके पर दी जा रही है।
जिलाधिकारी ने नगर निगम के कर्मियों को घरों और सड़कों से मलवा हटाने के कार्य में तेजी लाने का निर्देश दिया। इसके साथ ही, उन्होंने अधिकारियों को आमपानी नाले और बरेला आम नाले के कैचमेंट से लेकर आबादी तक दीर्घकालीन सुरक्षा कार्य का प्रस्ताव एक सप्ताह में तैयार करने का निर्देश दिया। सिंचाई, वन विभाग, और UUSDA की तकनीकी टीम नाले के स्थायी समाधान के लिए चल रहे सर्वे को एक सप्ताह में पूरा करेगी।
गायत्री नगर की आंतरिक कालोनियों में छोटे नाले और गुल पर अतिक्रमण की शिकायत पर जिलाधिकारी ने उपजिलाधिकारी को नालों पर अतिक्रमण का सर्वे करने के निर्देश दिए, ताकि नालों के प्रवाह को सुचारू रूप से संचालित कर पानी की रुकावट को दूर किया जा सके।
जिलाधिकारी ने आमपानी, बरेला आम, और देवखडी नाले के मुहाने पर तीन नालों (आमपाली, दुरगडी, और बरेला आम) का स्थलीय निरीक्षण भी किया, जो देवखडी नाले में मिलते हैं। वन विभाग द्वारा वर्तमान में तात्कालिक कार्य किए जा रहे हैं। जिलाधिकारी ने वन विभाग के अधिकारी को तत्काल एक अतिरिक्त पोकलैंड लगाने और दीवार बनाने के कार्य को शीघ्र पूरा करने के निर्देश दिए।
देवखडी नाले के स्थायी समाधान के लिए जिलाधिकारी ने एडीबी के प्रोजेक्ट मैनेजर कुलदीप सिंह से स्टीमेट शीघ्र प्रस्तुत करने के निर्देश दिए ताकि नाले के स्थायी समाधान हेतु कार्य प्रारंभ हो सके। उन्होंने कहा कि बुधवार को तकनीकी टीम, सिंचाई विभाग, वन विभाग और एडीबी द्वारा संयुक्त सर्वे कर स्थायी समाधान के लिए एक सप्ताह के भीतर डीपीआर प्रस्तुत की जाएगी। तकनीकी टीम द्वारा देवखडी नाले के जंगल के अंदर जाकर सर्वे भी किया जाएगा, और नाले पर चैकडैम और चैनलाइजेशन किया जाएगा, जिससे नाले के प्रवाह को सुरक्षित निकास दिया जा सकेगा।
निरीक्षण के दौरान नगर आयुक्त विशाल मिश्रा, उपजिलाधिकारी पारितोष वर्मा, एडीबी प्रोजेक्ट मैनेजर कुलदीप सिंह, रेंजर ख्याली राम, तहसीलदार सचिन कुमार, और निवर्तमान मेयर डॉ. जोगेंद्र पाल सिंह रौतला सहित स्थानीय लोग उपस्थित थे।
**दिनांक**: 21 अगस्त 2024 **समय**: सुबह 8:00 बजे **पिछले 24 घंटे में हुई वर्षा (मिमी में):** - नैनीताल (स्नो व्यू): 21.0 मिमी - हल्द्वानी (काठग…
खबर पढ़ेंउत्तराखंड राज्य आंदोलनकारियों के लिए 10% क्षैतिज आरक्षण विधेयक की स्वीकृति एक बड़ी जीत: नैनीताल नगर इकाई नैनीताल, उत्त्तराखंड राज्य आंदोलनकारी क्रांतिकारी म…
खबर पढ़ें
Leave a Comment:
You must be logged in to like/unlike or post a comment. Login Here to continue.