by Ganesh_Kandpal
Oct. 2, 2025, 8:06 p.m.
[
286 |
0
|
0
]
<<See All News
हल्दूचौड़ में स्वस्थ्य नारी सशक्त परिवार अभियान का समापन
हल्दूचौड़। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र हल्दूचौड़ में स्वस्थ्य नारी सशक्त परिवार अभियान का समापन समारोह आयोजित किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ सांसद नैनीताल-उधमसिंहनगर अजय भट्ट, राज्य मंत्री सुरेश भट्ट, विधायक लालकुआं डॉ. मोहन सिंह बिष्ट, मुख्य चिकित्सा अधिकारी नैनीताल डॉ. एच.सी. पंत और निदेशक कुमाऊं मंडल डॉ. के.के. पांडे ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. एच.सी. पंत ने बताया कि अभियान के दौरान 1,88,199 लोगों की स्वास्थ्य जांच की गई, जिनमें हाइपरटेंशन के 59,836, डायबिटीज के 56,149, ब्रेस्ट कैंसर के 11,942, ओरल कैंसर के 28,530, सर्वाइकल कैंसर के 669, टीबी के 18,474 मामलों की जांच की गई। साथ ही 12,292 किशोरियों की जांच, 592 निश्चय मित्रों का पंजीकरण और 194 आयुष्मान कार्ड बनाए गए।
सांसद अजय भट्ट ने कहा कि सरकार का उद्देश्य हर नागरिक को उत्तम स्वास्थ्य सुविधा प्रदान करना है। राज्य मंत्री सुरेश भट्ट ने निःशुल्क स्वास्थ्य योजनाओं का लाभ लेने की अपील की। विधायक डॉ. मोहन सिंह बिष्ट ने महिलाओं के स्वास्थ्य और सशक्तिकरण को परिवार की मजबूती का आधार बताते हुए महिलाओं की देखभाल पर जोर दिया।
कार्यक्रम में मंडल अध्यक्ष विजय रोहित दुमका, सेवा पखवाड़ा संयोजक दिनेश खुल्बे, पान सिंह मेवाड़ी, नवीन पपोला, डॉ. सुधीर कन्याल, डॉ. राजेश ढकरियाल, मदन मेहरा, शिल्पा, हरीश चंद्र फुलेरिया सहित स्वास्थ्य विभाग व विभिन्न संगठनों के अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित रहे। संचालन वरिष्ठ स्वास्थ्य पर्यवेक्षक प्रमोद भट्ट ने किया
श्रद्धालुओं की सुरक्षा सर्वोपरि : जागेश्वर धाम में सुरक्षा व्यवस्था का लिया आईजी ने जायजा अल्मोड़ा। कुमाऊँ परिक्षेत्र की पुलिस महानिरीक्षक (आईजी) श्रीमती रिद्धिम…
खबर पढ़ें33 वर्षों से रावण बने कैलाश जोशी — श्री राम सेवक सभा की रामलीला का जीवंत मर्म अभिनय, भक्ति और मंचीय भव्यता का संगम; कैलाश के संवाद और भजनों पर दर्शकों क…
खबर पढ़ें
Leave a Comment:
You must be logged in to like/unlike or post a comment. Login Here to continue.