by Ganesh_Kandpal
Nov. 19, 2021, 8:23 p.m.
[
352 |
0
|
0
]
<<See All News
छात्रसंघ के तत्वाधान में डीएसबी परिसर में दो दिवसीय संस्कृतिक महोत्सव गूंज की शुरुआत हो चुकी है। कार्यक्रम का शुभारंभ परिसर के ए एन सिंह सभागार में मुख्य अतिथि व विशिष्ट अतिथि द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया गया। जिसके बाद छात्र संघ के अध्यक्ष विशाल वर्मा ने मुख्य अतिथि के रूप में डीआईजी नीलेश आनन्द भरणे को प्रतीक चिन्ह भेंट किया और विशिष्ट अतिथि अरविंद पडियार को का स्वागत शाल ओड़ा कर किया।
शुक्रवार को डीएसबी परिसर के संस्कृतिक महोत्सव गूंज कार्यक्रम में डीआईजी नीलेश आनन्द भरणे ने कार्यक्रम को शुभारंभ करते हुए कहा कि सांस्कृतिक कार्यक्रमों को बढ़ावा देने के लिए इस तरह के कार्यक्रमों का आयोजन किया जाना आवशयक है। वहीं कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए कहा की उत्तराखण्ड की संस्कृति बेहद अनूठी हैं और वर्तमान में हर युवा को इसे सहेजते हुए इसके संरक्षण के लिए बेहतर कदम उठाने चाहिए। इसके साथ ही उन्होंने विद्यार्थियों को बताया की जीवन में सफलता पाने के लिये किसी उद्देश्य का होना क्यो जरूरी है।
जिसके बाद लक्षित भरत ने पहला नशा पहला खुमार नया प्यार है नया इंतजार ….. गीत प्रस्तुत कर समा बांध दिया। वहीं छात्राओं ने अपने दीवाने का कर दे बुरा हाल अखियों से गोली मारे व नैनीतल घुमे दे….गीतों में जमकर ठुमके लगाए।
कार्यक्रम का संचालन हरीश राणा, दिव्यांशी, अनमोल, कल्याणी, तरुण, नवनीत ने किया।
बता दें की कोरोना के चलते 2019 के बाद से गूंज महोत्सव का आयोजन नहीं किया जा रहा था। 2019 के बाद से कार्यक्रम 2021 में किया गया है।
इस दौरान अध्यक्ष विशाल वर्मा, सचिव हिमांशु भट्ट, सांस्कृतिक सचिव करन बिष्ट, कोषाध्यक्ष फैजान कुरेशी, छात्रा उपाध्यक्ष पूजा रौतेला, चेतना कत्यूरा, प्रांजलि चन्दोला, अमन सिंह राणा व राकेश मौजूद रहे।
आज शुक्रवार को गेठिया से रानीबाग तक अव्यवस्था के कारण दिन भर गाड़ियों का जाम लगा रहा। एक से डेढ़ घन्टे मे पूरा होने वाला सफर को पूरा करने के लिए 5 घन्टे से …
खबर पढ़ेंरामगढ ब्लाक के सतखोल में चार दिन पहले पूर्व केंद्रीय मंत्री व वरिष्ठ कांग्रेस नेता सलमान खुर्शीद के आवास में कुछ अराजक तत्वों द्वारा आगजनी एवं फायरिंग कर फरार…
खबर पढ़ें
Leave a Comment:
You must be logged in to like/unlike or post a comment. Login Here to continue.