by Ganesh_Kandpal
Oct. 28, 2023, 4:08 p.m.
[
384 |
0
|
0
]
<<See All News
शुक्रवार को देश की प्रतिष्ठित एनडीए की परीक्षा का रिजल्ट जारी होते ही सैनिक स्कूल घोड़ाख़ाल खुशी से झूम उठा। विद्यालय के छात्र शिवराज पछायी ने देश भर की एनडीए परीक्षा में टॉप कर पहला स्थान प्राप्त किया है। शिवराज मूल रूप से मुनस्यारी जैसे क्षेत्र के ग्रामीण इलाके में रहने वाले शिवराज के पिता भगत सिंह पछाई सरकारी विद्यालय में अध्यापन का कार्य करते है जबकि उनकी धना देवी ग्रहणी है।
शिवराज वर्ष 2015 से 2022 तक विद्यालय के छात्र रहे है। प्रतिभाशाली शिवराज शुरुवात से बेहद अनुशासित व संयमित रहे है वे विद्यालय के कैप्टन भी रहे है खेल में बेहतरीन होने के साथ ही शिवराज अच्छे वक्ता भी रहे है। उनकी इस सफलता पर विद्यालय के प्रधानाचार्य ग्रुप कैप्टन विजय सिंह डंगवाल सहित विद्यालय परिवार ने प्रसन्नता व्यक्त करते हुवे कहा कि शिवराज की इस उपलब्धि पर पूरा विद्यालय परिवार गौरवान्वित महसूस कर रहा है।
वही केंद्रीय रक्षा एवं पर्यटन राज्य मंत्री अजय भट्ट ने शिवराज को एनडीए की परीक्षा में देश भर में टॉप करने पर शुभकामनाये दी है। केंद्रीय मंत्री अजय भट्ट ने शिवराज को फोन कर उन्हें प्रतिष्ठित परीक्षा में देश भर में टॉप कर उत्तराखण्ड का नाम रोशन करने पर शुभकामनाये दी और कहा कि शिवराज पछाई जैसे छात्र भारत का भविष्य है। शिवराज ने न सिर्फ क्षेत्र का बल्कि प्रदेश अपने विद्यालय सहित अपने माता पिता का भी नाम रोशन किया है। कहा कि वे छात्र से स्वयं पहुचकर मुलाकात करेंगे केंद्रीय मंत्री ने सैनिक स्कूल के प्रधानाचार्य ग्रुप कैप्टन विजय डंगवाल को भी विद्यालय की इस उपलब्धि पर शुभकामनाये दी।
राष्ट्रीय शहीद सैनिक स्मारक विद्यापीठ (निशान्त ) नैनीताल मे प्रख्यात शिक्षाविद आचार्य नरेन्द्रदेव जी की जयन्ती के उपलक्ष्य मे 30 अक्टूबर को विभिन्न विद्यालयो के मध्य …
खबर पढ़ेंरूद्रपुर। रेनबो पब्लिक स्कूल की प्रिसिंपल देर रात अपने आवास में फांसी के फंदे में झूल गई। प्रातः परिवारजनों ने शव लटका देखा। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव…
खबर पढ़ें
Leave a Comment:
You must be logged in to like/unlike or post a comment. Login Here to continue.