by admin
Nov. 6, 2020, 10:40 a.m.
[
449 |
0
|
1
]
<<See All News
दो नवंबर से स्कूल खोलने के बाद कोरोना संक्रमितों का आना जारी है। बृहस्पतिवार को जीआईसी खैरना में से एक शिक्षक कोरोनावायरस से संक्रमित मिले।संक्रमित मिलने के कारण अन्य शिक्षकों की भी कोरोना जांच कराई गई। स्कूल को एहतियात के तौर पर 3 दिन के लिए बंद करा दिया गया है।
गुरुवार को जीआईसी खैरना में एक शिक्षक कोरोनावायरस से संक्रमित मिले। आनन-फानन में अन्य शिक्षकों की भी कोरोना जांच कराई गई। सुरक्षा कारण को ध्यान में रखते हुए 3 दिन के लिए विद्यालय को बंद करने के निर्देश दिए गए हैं। एक दिन पहले बैलपड़ाव में एक शिक्षिका भी कोरोना संक्रमित पाई गई थी।
प्रदेश में बीते 24 घंटे में 9 कोरोना संक्रमितो की मौत हो गयी। वही 480 और लोग संक्रमित मिले। अब संक्रमितों का आंकड़ा चौंसठ हजार हो गया। बृहस्पतिवार को नैनीताल जिले में 47 कोरोना पॉजिटिव मिले। देहरादून में 84, रुद्रप्रयाग में 73, अल्मोड़ा में 41, हरिद्वार में 25, चमोली में 19,, टिहरी में 19, वह चंपावत जिले में दो संक्रमित मिले। कोरोना से अब तक कुल 1047 मौतें हो चुकी हैं। वही आज 602 मरीजों को डिस्चार्ज चार्ज किया गया।
आज स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी किए गए हेल्थ बुलेटिन के अनुसार राज्य में 473 नए मामले सामने आए एवं इससे कम 404 लोग स्वस्थ हुए। जबकि 9 कोरोना संक्रमितों की मौत …
खबर पढ़ेंदो नवंबर से स्कूल खोलने के बाद कोरोना संक्रमितों का आना जारी है। बृहस्पतिवार को जीआईसी खैरना में से एक शिक्षक कोरोनावायरस से संक्रमित मिले।संक्रमित मिलने …
खबर पढ़ें
Leave a Comment:
You must be logged in to like/unlike or post a comment. Login Here to continue.