एक रूपये में मिलेगा पेयजल कनेक्शन

by Ganesh_Kandpal

Oct. 24, 2020, 10:19 a.m. [ 558 | 0 | 2 ]
<<See All News



शुक्रवार को कुमाऊं दौरे पर आए मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने पिथौरागढ और बागेश्वर में आम सभाएं की। इस मौके पर उनके साथ प्रदेश अध्यक्ष बंशीधर भगत जी मौजूद रहे।
मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत शुक्रवार को पिथौरागढ़ और बागेश्वर पहुंचे। उन्होंने कहा कि उत्तराखंड राज्य देश का पहला ऐसा राज्य है जो ₹1 में पेयजल कनेक्शन उपलब्ध करा रहा है। प्रधानमंत्री की महत्वाकांक्षी योजना ग्रामीण पेयजल मिशन के तहत 1400000 कनेक्शन दिए जाने हैं चालू वित्त वर्ष में हमने 1000000 का लक्ष्य रखा है मुख्यमंत्री सुबह सीमांत जनपद पिथौरागढ़ पहुंचे। उन्होंने वहां नवनिर्मित भाजपा कार्यालय का उद्घाटन किया। उन्होंने कहा कि देहरादून में दिसंबर तक शत-प्रतिशत पेयजल कनेक्शन दिए जाएंगे। गांवों में पानी की क्षमता 40 लीटर प्रति व्यक्ति से बढ़ाकर 55 लीटर करने का लक्ष्य है। मुख्यमंत्री बाद में बागेश्वर पहुंचे। वहां उन्होंने ₹11 करोड़ के विकास कार्यों का लोकार्पण और शिलान्यास किया। उन्होंने आयोजित कार्यक्रम में कहा कि विकास का पहिया उत्तराखंड राज्य में रुकने नहीं दिया जाएगा। अधिकारी पूरी ईमानदारी से काम करे और योजनाओं को धरातल पर उतारने का काम करें। संकटकाल में पार्टी आम लोगों के साथ रही है केंद्र सरकार की योजनाओं को अंतिम व्यक्ति तक पहुंचा रहे हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि भाजपा खानदानी नहीं लोकतांत्रिक पार्टी है उन्होंने कहा कि अल्मोड़ा में मेडिकल कॉलेज अगले वर्ष शुरू हो जाएगा।


Leave a Comment:

You must be logged in to like/unlike or post a comment. Login Here to continue.

Search
Explore News by Type
Card image cap Health

शनिवार को 359 नये कोरोना संक्रमित

शनिवार को उत्तराखंड में कोरोना संक्रमण के359 नए मरीज मिले हैं। जबकि 5 लोगों की कोरोना से मौत हो गई है और वर्तमान में 4542 एक्टिव केस है। राज्य में कुल 715…

खबर पढ़ें
Card image cap Health

कोरोना वायरस की रफ्तार में शुक्रवार को लगाम

उत्तराखंड में शुक्रवार को कुल 228 नये मामले आये। राज्य में ठीक होने वाले लोगों का आंकड़ा 53718 पहुंच गया है। जबकि पॉजिटिव की संख्या 59796 हो गई है। उत्तराख…

खबर पढ़ें