by Ganesh_Kandpal
Oct. 10, 2024, 6:49 p.m.
[
430 |
0
|
0
]
<<See All News
दुर्गा पूजा महोत्सव में सांस्कृतिक कार्यक्रमों की धूम, लोक गायिका माया उपाध्याय के गीतों पर थिरके दर्शक
नैनीताल। दुर्गा पूजा महोत्सव के तहत आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रमों ने गुरुवार को डीएसए मैदान में समां बांध दिया। सांस्कृतिक मंच पर सैंट जोन्स स्कूल, एसजेएमके भीमताल, कला साहित्य एवं संगीत साधना केंद्र नैनीताल, विजय, पूजा हरियाणा, और मलिक ग्रुप हल्द्वानी के कलाकारों ने शानदार प्रस्तुतियां दीं, जिन्होंने दर्शकों का दिल जीत लिया। लोक संगीत और नृत्य से सजी इस शाम ने महोत्सव में नई ऊर्जा भर दी।
कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि एसडीएम वरुणा अग्रवाल ने दीप प्रज्वलन के साथ किया। इसके बाद सांस्कृतिक प्रस्तुतियों की शृंखला शुरू हुई, जिसमें स्थानीय लोक कलाकारों ने अपनी प्रतिभा का बेहतरीन प्रदर्शन किया। विभिन्न स्कूलों और सांस्कृतिक संस्थाओं के बच्चों और कलाकारों ने लोकगीतों और नृत्यों से दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया।
स्टार नाइट में माया उपाध्याय ने बांधा समां
महोत्सव का मुख्य आकर्षण स्टार नाइट थी, जिसमें प्रसिद्ध लोक गायिका माया उपाध्याय ने अपने शानदार गीतों से दर्शकों को झूमने पर मजबूर कर दिया। उनके गीत “छोरी लछिमन”, “रधुली”, “हाय ककड़ी झिलमा”, “माया को टोटल”, “रेशमी साड़ी”, “सेल्फी”, “क्रीम पाउडरा”, और “चंदना” ने समां बांध दिया। दर्शकों ने तालियों और डांस के साथ माया उपाध्याय के गीतों का खूब आनंद लिया।
इस अवसर पर बहादुर सिंह बिष्ट, वरिष्ठ उपाध्यक्ष त्रिभुवन फ़र्त्याल, महासचिव उमेश मिश्रा, कोषाध्यक्ष राकेश कुमार, भास्कर बिष्ट, प्रेम कुमार शर्मा, चंदन कुमार दास, और दीप्ति बोरा भी मौजूद रहे। महोत्सव का यह सांस्कृतिक रंगारंग कार्यक्रम सभी के लिए यादगार बन गया।
लालकुआं में नकली नोटों के साथ युवक गिरफ्तार, पुलिस की सतर्कता से पकड़ा गया नैनीताल। लालकुआं में त्योहारों के दौरान नकली नोट खपाने की कोशिश करते हुए एक…
खबर पढ़ेंनैनीताल में आयोजित अंतर विद्यालय बास्केटबॉल प्रतियोगिता के फाइनल मुकाबले में गुरु तेग बहादुर स्कूल, हल्द्वानी ने बिड़ला विद्या मंदिर, नैनीताल को हराकर ट्रॉफी …
खबर पढ़ें
Leave a Comment:
You must be logged in to like/unlike or post a comment. Login Here to continue.