by Ganesh_Kandpal
Sept. 17, 2023, 9:22 p.m.
[
404 |
0
|
0
]
<<See All News
संकल्प नए उत्तराखंड का साप्ताहिक कार्यक्रम के अंतर्गत आज ए एन सिंह हॉल डीएसबी परिसर में दो दिवसीय सांस्कृतिक कार्यक्रम का समापन समारोह संपन्न हुआ। कार्यक्रम में नई दिशा संस्था, भारतीय शहीद सैनिक विद्यालय, केनफिल्ड छात्रावास, केपी छात्रावास एवं परिसर के छात्र छात्राओं द्वारा कुमाऊनी सांस्कृतिक कार्यक्रम किए गए।
आज समापन कार्यक्रम प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जन्म दिवस पर समर्पित रहा।
कार्यक्रम के प्रमुख आकर्षण लोक गायक राकेश खनवाल ने जय बद्री केदार, हिमुली, क्रीम पोडरा, खिड़की मा भैरौली और विधायक सरिता आर्या पर लिखा गीत जी राए जागी राए सरिता दीदी गाकर दर्शकों को झूमने पर मजबूर किया।
लोक गायिका बेबी प्रियंका ने हे मां नन्दा, हाय ककड़ी, कान में डबल झुमका, बेडू पाको बारामासा गीत गाकर समा बांध दिया।
मुख्य अतिथि सरिता आर्या, संस्था की अध्यक्ष मंजू रौतेला, आयोजन समिति के संरक्षक मोहित आर्य, कार्यक्रम संयोजक हरीश राणा ने सप्ताहिक आयोजन संकल्प नए उत्तराखंड का कार्यक्रम के प्रतिभागियों को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। संचालन राष्ट्रपति पुरूस्कार प्राप्त उद्धोषक हेमन्त बिष्ट ने किया।
इस दौरान कोरियोग्राफर दीपक पुल्स, दीवान रौतेला, प्रदीप मटियाली, समाज सेवी ज्योति ढौंडियाल , पूर्व जिला अध्यक्ष भाजपा महिला मोर्चा जीवंती भट्ट, शालिनी साह, बबीता साह, मंडल महामंत्री मोहित साह, पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष विशाल वर्मा, आशीष साह, पवन साह, छात्रसंघ कोषाद्यक्ष संतोष कुमार, छात्र नेता अभिषेक बिष्ट, शुभम कुमार, विवेक जोशी, गौरव देव, रजत गौड, प्रतीक कुमार, आशीष कन्याल, विकास बिष्ट, हर्षित कुमार आदि उपस्थित रहे।
नगर के ख्याति प्राप्त, कई पुरस्कारों से सम्मानित , 43 वर्षीय युवा छायाकार एवं कलाकार अमित साह का अचानक आकस्मिक निधन हो गया है अमित की रात्रि 10 बजे के आसपास…
खबर पढ़ेंलेक ब्रिज चुंगी तल्लीताल में टोल शुल्क को लेकर हंगामा हो गया। देर रात टोल शुल्क देने को लेकर उपजे विवाद में पर्यटकों ने तलवारें निकाल दीं। इसके बाद पर्यटक …
खबर पढ़ें
Leave a Comment:
You must be logged in to like/unlike or post a comment. Login Here to continue.