डीएसबी परिसर नैनीताल में अध्यक्ष पद पर एबीपी ने फहराया परचम, उत्कर्ष विजयी

by Ganesh_Kandpal

Nov. 7, 2023, 6:41 p.m. [ 632 | 0 | 0 ]
<<See All News



कुमाऊं विश्वविद्यालय नैनीताल के डीएसबी परिसर के छात्रसंघ चुनाव में एबीवीपी प्रत्याशी उत्कर्ष बिष्ट अध्यक्ष के रूप में चुने गए हैं। आज हुए छात्र संघ चुनाव में एबीवीपी प्रत्याशी उत्कर्ष बिष्ट ने 230 मतों के अंतर से जीत दर्ज कर डीएसबी कैंपस में भगवा फहराया। वहीँ अन्य पदों में हिमांशु महर महासचिव, उपाध्यक्ष प्रखर श्रीवास्तव, छात्रा उपाध्यक्ष हेमा रैखोला , संयुक्त सचिव सूर्य कमल गौड़, आकांक्षा खनायत सांस्कृतिक सचिव चुने गए। इसके अलावा शेष अन्य पदों पर निर्विरोध चयन हुआ। परिसर की नई छात्रसंघ को मुख्य चुनाव अधिकारी व निदेशक प्रो. नीता बोरा शर्मा और चुनाव अधिकारी प्रो. अतुल जोशी तथा अधिष्ठाता छात्र कल्याण प्रोफेसर संजय पंत ने शपथ दिलाई। सोमवार को डीएसबी परिसर में कुल पंजीकृत कुल 4300 मतदाताओं में से 2309 ने मत का प्रयोग किया। मुख्य चुनाव अधिकारी प्रो. नीता बोरा शर्मा ने बताया कि सुबह दस से दोपहर दो बजे तक मतदान की प्रक्रिया संपन्न हुई। इस दौरान करीब 52 फीसदी मतदाताओं ने मत का प्रयोग किया। प्रो. शर्मा ने बताया कि अध्यक्ष पद पर एबीवीपी के प्रत्याशी उत्कृष्ट बिष्ट को 1118, काले झंडे के बैनर तले दावेदारी करने वाले निर्दलीय प्रत्याशी मोहित बिष्ट को 888, एनएसयूआई के प्रत्याशी रोहित जोशी को 280 मत मिले। अध्यक्ष पद पर 06 नोटा तथा 17 वोट अवैध पाए गए। सचिव पद पर हिमांशु महरा को 1201 जबकि उनके प्रतिद्वंदी अभिषेक बिष्ट को 1038 मत मिले। सचिव पद पर 40 नोटा व 30 मत अवैद्य पाए गए। इसके साथ ही छात्रा उपाध्यक्ष पद में हेमा रैखोला को 1290 जबकि प्रियांशी चंदोला को 895 मत मिले। इस पद पर 68 नोटा व 56 मत अवैद्य पाए गए। उपाध्यक्ष पद पर प्रखर श्रीवास्तव को 1149 जबकि उनके प्रतिद्वंदी रोहन शाही को 1045 मत मिले। इस पद पर 56 नोटा व 59 मत अवैद्य पाए गए। संयुक्त सचिव पद पर कमल गौड़ को 1131 और तुषार भंडारी को 1047 मत मिले। इस पद पर नोटा 81 मत और 50 अवैध पड़े। सांस्कृतिक सचिव पद पर आकांक्षा खनायत को 1084 और विभोर भट्ट को 954 मत मिले। इस पद पर 187 नोटा जबकि 84 मत अवैध पड़े। वहीँ डीएसबी परिसर के छात्रसंघ चुनाव में विश्वविद्यालय प्रतिनिधि भावेश सिंह सौंटियाल, कृषि विज्ञान विष्णु कुमार शर्मा और कला में पवन कुमार टम्टा ने निर्विरोध जीत दर्ज की।


Leave a Comment:

You must be logged in to like/unlike or post a comment. Login Here to continue.

Search
Explore News by Type
Card image cap Politics

एमबीपीजी कॉलेजहल्द्वानी में लहराया भगवा, एबीवीपी के सूरज रमोल…

कुमाऊँ के सबसे बड़े महाविद्यालय में पांच साल बाद बीजेपी के लिए राहत की खबर है। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के सूरज रमीला कडे मुकाबले में 17 वोटों से चुन…

खबर पढ़ें
Card image cap Public_Interest

३७ वर्षीय युवक ने फांसी लगाकर की जीवन लीला समाप्त

नगर के मल्लीताल क्षेत्र में एक 37वर्षीय युवक ने फांसी के फंदे पर झूल कर अपनी जीवनलीला समाप्त कर ली। युवक के आत्महत्या के कारणों का अभी पता नही चल पाया है। प…

खबर पढ़ें