, दीक्षारंभ के दूसरे एवं अंतिम दिन हुए कई कार्यक्रम, छात्रों को किया सम्मानित

by Ganesh_Kandpal

July 30, 2024, 9:39 p.m. [ 101 | 0 | 0 ]
<<See All News



दीक्षारंभ के दूसरे एवं अंतिम दिन विद्यार्थियों के लिए कई कार्यक्रम आयोजित किए गए, जिनमें एक्सटेम्पोर, क्विज़, और कविता प्रतियोगिता शामिल थीं। समापन समारोह में उत्तराखंड प्रशासनिक अकादमी के संयुक्त निदेशक, डॉक्टर महेश कुमार ने छात्रों को सोशल मीडिया पर अधिक समय न बर्बाद करने की सलाह दी और चार डी - डिजायर, डिसिप्लिन, डिटरमिनेशन और डेडिकेशन को सफलता का मंत्र बताया। एसडीएम नैनीताल, प्रमोद कुमार ने विद्यार्थियों को अपने विवेक का सही इस्तेमाल करने और उचित दिशा में आगे बढ़ने की सलाह दी।

कुलपति प्रो. दीवान एस. रावत ने विद्यार्थियों को अपनी ऊर्जा का सकारात्मक प्रयोग करने के लिए प्रेरित किया और कहा कि विद्यार्थी देश का भविष्य हैं, जो देश और प्रदेश को विकास में आगे ले जाते हैं। उन्होंने यह भी आश्वासन दिया कि विद्यार्थी यदि किसी दिक्कत में हों, तो वे सीधे उनसे संपर्क कर सकते हैं।

समापन समारोह में विभिन्न प्रतियोगिताओं के विजेताओं को कुलपति प्रो. दीवान सिंह रावत, डॉक्टर महेश कुमार और एसडीएम नैनीताल द्वारा प्रशस्ति पत्र और स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। कुलपति ने दीक्षारंभ को सफल बनाने में लगी पूरी टीम को भी प्रशस्ति पत्र व स्मृति चिन्ह प्रदान किया।

समापन समारोह में भूमिका, रक्षिता, राहुल, और मनीष ने फीडबैक दिया। निदेशक प्रो. नीता बोरा शर्मा ने सभी का स्वागत किया और डॉक्टर गीता तिवारी ने कार्यक्रम की रिपोर्ट प्रस्तुत की। कार्यक्रम का संचालन निदेशक विजिटिंग प्रोफेसर और कार्यवाहक डीएसडब्ल्यू प्रो. ललित तिवारी ने किया।

प्रतियोगिताओं का संचालन डॉक्टर लज्जा भट्ट, डॉक्टर ऋचा गिनवाल, डॉक्टर मनीषा सांगुरी, डॉक्टर निधि वर्मा, डॉक्टर सारिका वर्मा, और डॉक्टर सरोज शर्मा ने किया। दीक्षारंभ में डीन प्रो. चित्रा पांडे, प्रो. सूची बिष्ट, प्रो. ललित तिवारी, डॉक्टर महेश आर्य, डॉक्टर सीमा चौहान, और शुभम विश्वकर्मा ने सेल की जानकारी दी।

विभिन्न प्रतियोगिताओं के विजेता इस प्रकार हैं: मेंहदी में निहारिका, अंजली, प्रार्थना; पोस्टर में सागर, अलीमा; निबंध में श्रेया, सौम्या, प्रिया, वंशिका; गीत में रवीना, अक्षु, सिद्धि; कविता में दीपांशु, चेतना, मनीष; एक्सटेम्पोर में राहुल, धनिष्ठा, रक्षिता; क्विज़ में राहुल, दीपांशु, साकेत।

कार्यक्रम को सफल बनाने में प्रो. नीलू लोधियाल, प्रो. सुषमा टम्टा, डॉक्टर लज्जा भट्ट, डॉ. रीना सिंह, डॉक्टर दीपिका पंत, डॉ. ह्रदेश कुमार, डॉक्टर आंचल, डॉ. भूमिका प्रसाद, शोध छात्रा स्वाति जोशी, डॉक्टर दीपाक्षी जोशी, डॉक्टर रितेश साह, आभा, अनीशा, आयशा, भावना, दीपू बिष्ट, कुंदन, अजय, रितेश, गणेश आदि का विशेष योगदान रहा।


Leave a Comment:

You must be logged in to like/unlike or post a comment. Login Here to continue.

Search
Explore News by Type
Card image cap Public_Interest

प्रशासन और पीडब्ल्यूडी की पहल: पुराने पेड़ों का पुनर्जीवन, जनता …

* हल्द्वानी: बीते कई दिनों से हल्द्वानी में प्रशासन और पीडब्ल्यूडी द्वारा 13 चौराहों में रोड चौड़ीकरण के दौरान बड़ी संख्या में पुराने पेड़ों को काटा जा रहा था…

खबर पढ़ें
Card image cap Education

कक्षा १ से १२ तक के स्कूल कल को बंद रहेंगे, भारी बारिश की संभ…

आदेश भारत मौसम विभाग, देहरादून द्वारा आज दिनांक 30 जुलाई, 2024 की सायं को जारी किये गये मौसम पूर्वानुमान के अनुसार दिनॉक 31.07.2024 से 01.08.2024 तक…

खबर पढ़ें