by Ganesh_Kandpal
Oct. 3, 2024, 6:08 p.m.
[
233 |
0
|
0
]
<<See All News
**कल से नैनीताल जिमखाना और डीएसए में आयोजित होगी पहली इंटर स्कूल बैडमिंटन प्रतियोगिता, तैयारी पूरी**
**नैनीताल, 03 अक्टूबर 2024** – नैनीताल डीएसए (डिस्ट्रिक्ट स्पोर्ट्स एसोसिएशन) के तत्वाधान में पहली इंटर स्कूल बैडमिंटन प्रतियोगिता 2024 का आयोजन 4 अक्टूबर से 6 अक्टूबर के मध्य किया जा रहा है। पहली बार आयोजित हो रही इस प्रतियोगिता में शहर के 14 स्कूलों से कुल 70 खिलाड़ी भाग ले रहे हैं, और सभी खिलाड़ी बेहद उत्साहित हैं।
इस प्रतियोगिता का उद्घाटन 4 अक्टूबर को सुबह 10 बजे डीएसए बैडमिंटन कोर्ट में होगा, जिसमें बालक और बालिका वर्ग के सिंगल्स और डबल्स मुकाबले खेले जाएंगे। आयोजन सचिव वीरेंद्र साह ने बताया कि प्रतियोगिता में कक्षा 4, 5 और 6 के छात्र-छात्राएं सब जूनियर कैटेगरी में भाग लेंगे, जबकि कक्षा 7, 8 और 9 के छात्र-छात्राएं जूनियर कैटेगरी में प्रतिस्पर्धा करेंगे। इसके अलावा, कक्षा 10, 11 और 12 के छात्र-छात्राएं सीनियर मुकाबलों में हिस्सा लेंगे।
नैनीताल जिमखाना और डीएसए के इंडोर गेम्स सचिव वीरेंद्र साह ने कहा कि इस प्रतियोगिता का मुख्य उद्देश्य युवाओं को खेल में आगे बढ़ाना और उन्हें नशे से दूर रखना है। इस तरह की प्रतियोगिताओं से प्रतिभावान युवाओं को राज्य के अन्य जिलों में भी खेलने का अवसर मिलेगा।
जिमखाना डीएसए के बैडमिंटन कोच गौरव नयाल ने बताया कि कई वर्षों से यहां के युवा बैडमिंटन का अभ्यास कर रहे हैं, लेकिन यह पहली बार है जब कोई प्रतियोगिता आयोजित हो रही है। कई खिलाड़ियों ने अन्य स्थानों पर मेडल जीते हैं, और यदि ऐसे आयोजन लगातार होते रहें, तो ये खिलाड़ी भविष्य में देश के लिए भी खेल सकते हैं।
प्रतियोगिता के सफल आयोजन के लिए सभी तैयारियाँ पूरी कर ली गई हैं, और शहर भर के बैडमिंटन प्रेमियों के लिए यह प्रतियोगिता एक विशेष अवसर होगा।
हल्द्वानी - 03 अक्टूबर, 2024। सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी, हल्द्वानी विपिन कुमार सिंह ने अवगत कराया है कि 07 से 11 अक्टूबर, 2024 तक हल्द्वानी के विभिन्न क्षेत्…
खबर पढ़ेंहल्द्वानी, 03 अक्टूबर, 2024 डीएम वंदना सिंह ने हल्द्वानी शहर में वेडिंग जोन निर्धारण और फड़ ठेलों के नियमन के संबंध में कैंप कार्यालय में अधिकारियों के सा…
खबर पढ़ें
Leave a Comment:
You must be logged in to like/unlike or post a comment. Login Here to continue.