by Ganesh_Kandpal
Dec. 22, 2022, 7 a.m.
[
214 |
0
|
1
]
<<See All News
डी एस बी परिसर छात्र संघ चुनाव 2022-23के लिए नामांकन प्रक्रिया संपन्न हुई जिसमे विक्रय हुए नामांकन पत्रों के अनुसार नामांकन हुआ । नामांकन इस प्रकार हुआ;
अध्यक्ष पद हेतु:-
श्री मोहित पन्त
’’ शुभम बिष्ट
’’ शुभम कुमार
छात्रा उपाध्यक्ष पद हेतु:-
कु0 कंचन भट्ट
छात्र उपाध्यक्ष पद हेतु:-
श्री निशान्त कुमार बाल्मिीकी
सचिव पद हेतु:-
श्री प्रिंस गड़िया
’’ राहुल नेगी
सांस्कृतिक सचिव पद हेतु:-
कु0 सिमरन पाण्डे
संयुक्त सचिव पद हेतु:-
श्री देवराज सिंह
’’ गौरव जोशी
’’ कुनाल कुमार आर्या
कोषाध्यक्ष पद हेतु:-
श्री सन्तोष कुमार आर्या
विश्वविद्यालय प्रतिनिधि -
श्री दीपक दास
कु0 स्वाती जोशी
संकाय प्रतिनिधि पद हेतु:-
कला -
श्री कार्तिक सिंह रावत
विज्ञान -
श्री सुमित मौर्या
नामांकन प्रक्रिया में प्रो.सतपाल बिष्ट,प्रो.अर्चना श्रीवास्तव ,प्रो.अमित जोशी, डॉ.प्रियंका रुवाली, डॉ. असीश तिवारी, डॉ. अशीष मेहता, डॉ.अनिल बिष्ट, डॉ.मनोज आर्या , डॉ.सुनील चनियाल, डॉ.मनोज धुनि, डॉ.जितेंद्र लोहनी, डॉ.ममता जोशी, डॉ.तेज प्रकाश इत्यादि रहे।
परिसर प्रशासन की तरफ से डॉ. प्रो. एल एस लौधियाल, डी एस डब्लू डी एस बी परिसर नैनीताल, प्रो.नीता बोरा,कुलानुशासक डी एस बी परिसर नैनीताल,मुख्य चुनाव अधिकारी प्रो.एचसीएस बिष्ट, प्रो. आर सी जोशी, प्रो.ललित तिवारी, प्रो.रमेश चंद्र, डॉ.नीलू लौधियाल, डॉ.सुषमा टम्टा, डॉ. आशीष तिवारी, डॉ.अनिल बिष्ट, डॉ.गीता तिवारी, डॉ.विजय कुमार, डॉ.रीना सिंह, डॉ.नंदन बिष्ट, डॉ.शिवांगी चनियाल , डॉ.बिजेंद्र लाल, डॉ.नंदन सिंह इत्यादि सम्मिलित रहे। कल नामांकन पत्र की जांच के साथ वापसी का समय रखा है।
कोरोना वायरस के नए वेरिएंट को में लेकर उत्तराखंड भी सतर्क हो गया है। केंद्र को सरकार के दिशा-निर्देश के बाद जल्द ही नई एसओपी (मानक प्रचलन प्रक्रिया) जारी की …
खबर पढ़ेंनैनीताल। उत्तराखण्ड हाईकोर्ट ने हल्द्वानी में रेलवे की भूमि से अतिक्रमण हटाने को लेकर अत्यधिक सख्त आदेश पारित करते हुए रेलवे की भूमि से अतिक्रमणकारियों के बेद…
खबर पढ़ें
Leave a Comment:
You must be logged in to like/unlike or post a comment. Login Here to continue.