by Ganesh_Kandpal
Jan. 25, 2024, 9:51 a.m.
[
537 |
0
|
0
]
<<See All News
रसायन विज्ञान विभाग की आभा को भारत सरकार के विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी मंत्रालय की वाइस फेलोशिप मिली है ।मंत्रालय वैज्ञानिक शुभम गोयल द्वारा पत्र जारी किया गया है ।आभा द्वारा उक्त फेलोशिप में एसेंशियल ऑयल कंपोजिशन एंड एंटी ऑक्सीडेंट पोटेंशियल ऑफ़ जिंगीबर ऑफिसिनेल रिस्काई एंड हेडीचियम स्पीकेटम बुक हेम अंडर डिफरेंट ड्राइंग कंडीशन शीर्षक पर शोध करेंगी। आभा वर्तमान में प्रो गीता तिवारी के निर्देशन में शोध कर रही है ।आभा ने सूरजमल कॉलेज से एमएससी रसायन किया है । आभा ने प्रेरणा के लिए कुलपति प्रो दीवान सिंह रावत का आभार व्यक्त किया है । वाइस फेलोशिप में 37000 प्रतिमाह तीन वर्ष हेतु तथा 3 लाख की शोध सहायता दी जाती है ।आभा की उपलब्धि पर संकायाध्यक्ष एवम विभागाध्यक्ष प्रो चित्रा पांडे ,प्रो पुष्पा जोशी , प्रो एनजी साहू डॉक्टर सोहैल जावेद ,डॉक्टर मनोज धुनी,डॉक्टर पैनी जोशी ,डॉक्टर महेश आर्य ,डॉक्टर गिरीश खरकवाल ,डॉक्टर दीपशिखा जोशी ,डॉक्टर अचल अनेजा,डॉक्टर आकांक्षा सहित निदेशक डीएसबी प्रो नीता बोरा , डीएसडब्ल्यू प्रो संजय पंत ,प्कूटा अध्यक्ष प्रो ललित तिवारी एवम महासचिव डॉक्टर विजय कुमार ने बधाई एवं शुभकामनाएं दी है
सचिव पेयजल, परिवहन, वरिष्ठ स्टाफ ऑफिसर अरविंद सिंह ह्यांकी ने बाबा नीम करोली के दर्शन किए। जहां उन्होंने राज्य के विकास और जनता की खुशहाली के लिए प्रार्थना क…
खबर पढ़ेंडीएसबी परिसर के अंग्रेजी विभाग की डॉक्टर प्रशस्ति जोशी का असिस्टेंट प्रोफेसर जीसस एंड मैरी कॉलेज, यूनिवर्सिटी ऑफ दिल्ली, न्यू दिल्ली में चयन हुआ है। डॉक्टर प्…
खबर पढ़ें
Leave a Comment:
You must be logged in to like/unlike or post a comment. Login Here to continue.