वनस्पति विज्ञान विभाग में आज बडिंग बोटानिस्ट कार्यक्रम का आयोजन, विद्यार्थियों को किया सम्मानित

by Ganesh_Kandpal

Nov. 29, 2022, 6:49 p.m. [ 269 | 0 | 1 ]
<<See All News



डी एस बी परिसर कुमाऊं विश्वविद्यालय के वनस्पति विज्ञान विभाग में आज बडिंग बोटानिस्ट कार्यक्रम हुआ जिसमें एम एससी प्रथम वर्ष सेमेस्टर एक एवम सेमेस्टर दो में सार्याधिक अंक हासिल करने वालो विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया।पुरुस्कार स्वरूप 3000रुपए का चेक तथा प्रमाण पत्र दिया गया।वनस्पति विज्ञान की पूर्व छात्रा डॉक्टर अंजू वर्मा ने एक लाख 5हजार रुपए देकर इस पुरस्कार को प्रारंभ कराया।वर्ष 2021के लिए हिया जंगपांगी को तथा 2020के लिए शीतल कोरंगा को ,2019के लिए वसुंधरा लोधियाल तथा 2018के लिए अर्चना फर्त्याल को बडिंग बोटानिस्ट पुरस्कार दिया गया। मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व विभागाध्यक्ष प्रो पी सी पांडे,प्री नीरजा पांडे ,प्रो एस सी सती ने पुरस्कार दिए ।कार्यक्रम में विभागाध्यक्ष प्रो एस एस बरगली ने सभी का स्वागत किया । इस अवसर पर अतिथियों को तिलक लगाकर बैच लगाकर अंगवस्त्र भेट कर तथा प्रतीक चिन्ह लालटेन देकर सम्मानित किया गया। डॉक्टर अंजू वर्मा तथा पूर्व विभागाध्यक्ष प्रो वाई एस रावत ऑनलाइन मौजूद रहे ।कार्यक्रम का संचालन प्रो ललित तिवारी ने किया । अथिथिओ ने विद्याथिओ से बेहतर रचनात्मक तथा उत्कृष्ट कार्य करने तथा अच्छा व्यहार करने को कहा ।जिससे राष्ट्र एवम राज्य एवम विश्वविद्यालय का नाम गौवन्वित हो।डॉक्टर किरण बरगाली ने सभी का धनबाद ज्ञापित किया।इस अवसर पर डॉक्टर अंजू वर्मा को विशेष धन्यवाद दिया गया। कार्यक्रम में डॉक्टर सुषमा टम्टा ,डॉक्टर नीलू लोधियाल,डॉक्टर अनिल बिष्ट डॉक्टर कपिल खुलबे,डॉक्टर हर्ष चौहान ,डॉक्टर नवीन पांडे ,डॉक्टर प्रभा पंत ,डॉक्टर हेम जोशी ,डॉक्टर हिमानी कार्की , दिशा उप्रेती ,रिया जोशी ,पूजा ,दीपा भट्ट युक्ता शर्मा शोध छात्र ,एमएससी के विद्यार्थी उपस्थित रहे ।


Leave a Comment:

You must be logged in to like/unlike or post a comment. Login Here to continue.

Search
Explore News by Type
Card image cap Public_Interest

एसएसपी नैनीताल द्वारा ९ उप निरीक्षकों के तबादले

नैनीताल वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल द्वारा निम्नलिखित उप निरीक्षक नागरिक पुलिस व उप निरीक्षक यातायात को तत्काल प्रभाव से उनके नामों के सम्मुख अंकित स्थानों प…

खबर पढ़ें
Card image cap Public_Interest

राज्यस्तरीय एथलेटिक्स प्रतियोगिता नैनीताल में प्रारंभ

राज्य स्तरीय विद्यालयी एथलेटिक सांस्कृतिक एवं साहित्य प्रतियोगिता 2022 का उद्घाटन आज आर्यमन विक्रम बिरला इंस्टीट्यूट आफ लर्निंग हल्द्वानी में किया गया जिसमें मुख्य …

खबर पढ़ें