by Ganesh_Kandpal
Nov. 26, 2024, 5:34 p.m.
[
390 |
0
|
0
]
<<See All News
डीएसबी परिसर नैनीताल में संविधान दिवस पर विशेष कार्यक्रम का आयोजन
डीएसबी परिसर नैनीताल और नेहरू युवा केंद्र नैनीताल के संयुक्त प्रयास से 26 नवंबर को संविधान दिवस के अवसर पर एक विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
संविधान की महत्ता पर चर्चा
कार्यक्रम का संचालन कूटा अध्यक्ष प्रो. ललित तिवारी ने किया। उन्होंने सभी अतिथियों का स्वागत करते हुए संविधान के महत्व और इसकी विशिष्टताओं पर प्रकाश डाला। प्रो. तिवारी ने बताया कि 26 नवंबर 1949 को तैयार किया गया यह संविधान हमारी राष्ट्रीय पहचान और गौरव का प्रतीक है।
युवाओं के लिए नेहरू युवा केंद्र की पहल
नेहरू युवा केंद्र की युवा कल्याण अधिकारी श्रीमती डॉल्बी तेवतिया ने संविधान और युवाओं के सशक्तिकरण पर विचार साझा किए। उन्होंने बताया कि नेहरू युवा केंद्र द्वारा “भारत का संविधान” विषय पर चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें 45 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया। खराब मौसम के बावजूद युवाओं का उत्साह देखने लायक था।
श्रीमती तेवतिया ने “माय भारत इनिसिएटिव” के माध्यम से आयोजित “विकसित भारत यंग लीडर्स डायलॉग” की जानकारी दी, जिसमें चुने गए युवाओं को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से संवाद का अवसर मिलेगा।
मुख्य वक्ता का उद्बोधन
कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए डीएसबी परिसर की निदेशक प्रो. नीता बोरा शर्मा ने संविधान के निर्माण, इसके महत्व, और समय-समय पर हुए संशोधनों पर विस्तार से चर्चा की। उन्होंने संविधान में उल्लिखित अधिकारों के साथ-साथ नागरिकों के दायित्वों की भूमिका पर भी जोर दिया।
शपथ और सम्मान समारोह
कार्यक्रम के दौरान उपस्थित सभी ने संविधान की शपथ ली। अंत में श्रीमती डॉल्बी तेवतिया ने अतिथियों को नेहरू युवा केंद्र का प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया, जबकि प्रो. नीता बोरा शर्मा को शॉल और प्रतीक चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया।
उपस्थित गणमान्य व्यक्ति
कार्यक्रम में प्रो. पदम सिंह बिष्ट, प्रो. गिरीश रंजन तिवारी, प्रो. अनिल बिष्ट, डॉ. दीपिका गोस्वामी, डॉ. शशि पांडे, डॉ. शिवांगी चनियाल, डॉ. हिमानी कार्की, डॉ. गौतम रावत और अन्य सम्मानित शिक्षाविद् और छात्र उपस्थित रहे।
राष्ट्रगान के साथ इस प्रेरणादायक कार्यक्रम का समापन हुआ।
महाविद्यालय ने मनाया संविधान दिवस संगठनात्मक शक्तियों को रचनात्मक कार्यों में लगाया जाए: प्रो. नगेंद्र द्विवेदी रामगढ़/भवाली, 26 नवंबर 2024 राजकीय महाव…
खबर पढ़ें18 वर्षीय युवती की संदिग्ध मौत: दो प्रधानों सहित ग्रामीणों पर हत्या का मुकदमा दर्ज बागेश्वर। गरुड़ तहसील के दाबू गांव में 18 वर्षीय युवती हेमा बिष्ट की संदि…
खबर पढ़ें
Leave a Comment:
You must be logged in to like/unlike or post a comment. Login Here to continue.