by Ganesh_Kandpal
Oct. 6, 2024, 10:20 a.m.
[
178 |
0
|
0
]
<<See All News
डीएसबी परिसर में राष्ट्रीय सेवा योजना के तहत सफाई अभियान की शुरुआत, विश्व शिक्षक दिवस की थीम पर विधायक सरिता आर्य ने दी शुभकामनाएं
डीएसबी परिसर में आज राष्ट्रीय सेवा योजना (NSS) के अंतर्गत सफाई अभियान की शुरुआत की गई। इस अभियान के तहत भौतिकी विभाग के सामने सफाई कार्य किया गया। कार्यक्रम के दौरान नैनीताल की विधायक सरिता आर्य ने स्वयंसेवकों को बधाई दी और उनके समर्पण की सराहना की। उन्होंने स्वयंसेवकों को जीवन में बेहतर कार्य करने के लिए प्रेरित किया। इसके साथ ही, उन्होंने 2024 के विश्व शिक्षक दिवस की थीम “शिक्षकों की आवाज को महत्व देना: शिक्षा के लिए एक नए सामाजिक जुड़ाव की ओर” पर भी शुभकामनाएं दीं और कहा कि राष्ट्र की सेवा सबसे बड़ी सेवा है।
इस अवसर पर डीएसडब्ल्यू कार्यालय में हर्षित कुमार द्वारा बनाई गई विधायक सरिता आर्य की चित्रकला उन्हें भेंट की गई। कार्यक्रम में कार्यवाहक डीएसडब्ल्यू और निदेशक विजिटिंग प्रोफेसर डॉ. ललित तिवारी ने विधायक का स्वागत किया। इस मौके पर पूर्व दर्जा राज्य मंत्री शांति मेहरा, प्रो. आर.सी. जोशी, प्रो. नीलू लोधियाल, कार्यक्रम अधिकारी डॉ. शशि पांडे, डॉ. जितेंद्र लोहनी, डॉ. दीपिका पंत, डॉ. मनोज बाफिला, मोहित साह, पूर्व सांसद सागर, कुंदन, अजय सहित राष्ट्रीय सेवा योजना के कई वालंटियर्स उपस्थित रहे।
ओवरस्पीड में 38 वाहनों के चालान परिवहन विभाग द्वारा हल्द्वानी-रुद्रपुर और कालाढूंगी मार्ग पर किए गए चेकिंग अभियान के दौरान 57 वाहनों का चालान किया गया, जि…
खबर पढ़ेंसतर्कता विभाग की बड़ी कार्यवाही: पौड़ी में राजस्व निरीक्षक 15 हजार की रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार, सात लाख से अधिक की संपत्ति की जांच जारी उत्तराखंड के पौड़ी गढ़…
खबर पढ़ें
Leave a Comment:
You must be logged in to like/unlike or post a comment. Login Here to continue.